“शुद्र” शब्द पर संविधान का हवाला देते हुए क्या बोले बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ?

Share News:

बीते दिनों उत्तरप्रदेश की राजनीति में शुद्र शब्द सबसे ज़्यादा प्रयोग किया गया है। रामचरितमानस पर चल रहे विवाद के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने खुद को शुद्र कहकर यूपी की राजनीति में एक नया आयाम जोड़ दिया। वहीं बीएसपी यानी बहुजन समाज पार्टी ने अखिलेश यादव की शुद्र वाली राजनीती पर खासी नाराज़गी ज़ाहिर की। बीएसपी सुप्रीमो मायावती से लेकर नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने बड़े तल्ख अंदाज़ में शुद्र शब्द को लेकर हो रही राजनीति पर अपना पक्ष रखा तो अब बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष विश्नाथ पाल ने अपने गांव चलो अभियान में शुद्र शब्द पर टिप्पणी करते हुए इसे लेकर बीएसपी का रुख साफ कर दिया है।

विकास की बात करें नेता, धर्म पर बात करने के लिए धर्म से जुड़े लोग हैं :

बुधवार को उत्तरप्रदेश के भारतभारी में बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल गांव चलो अभियान के दौरान पहुंचे थे। यहाँ उन्होंने एक कार्यकर्ता सम्मेलन और प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत बनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि देश के संविधान में शूद्र शब्द कहीं नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि नेताओं को शिक्षा, नौजवानों को रोजगार कैसे मिले, किसान कैसे मजबूत हो इस पर बात करनी चाहिए। धर्म से जुड़े मामलों पर बात करने के लिए धर्म से जुड़े लोग हैं।

संविधान में नहीं हैं शूद्रों का ज़िक्र :

शुद्र शब्द को लेकर चल रही बहस के बीच विश्वनाथ पाल में कहा कि देश के संविधान में शूद्र शब्द का प्रयोग कहीं नहीं है। संविधान में एससी,एसटी, ओबीसी लिखा गया है। शूद्र शब्द को चिल्ला रहे है लोगों को समाज का अपमान नहीं करना चाहिए। कार्यक्रम में उन्होंने आगे कहा कि बीएसपी के गांव चलो अभियान के तहत इस कार्यकर्ता सम्मेलन और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमे बीएसपी सरकार में किये गए कार्य के विषय में लोगो को जानकारी दी जाएगी। इस बीच उन्होंने कहा कि गांव चलो अभियान का उद्देश्य प्रदेश के गांव गांव में पार्टी की पहुँच को निश्चित करना है।

भारतभारी के कार्यक्रम में बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष और अन्य नेता

बीएसपी के अन्य नेता रहे मौजूद :

साथ ही इस मौके पर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने सेक्टर, बूथ कमेटियों की समीक्षा की है और उन्होंने तमाम जरूरी दिशा निर्देश पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दिए। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर कल्पनाथ बाबू, कोऑर्डिनेटर सुधीर भारती, कोऑर्डिनेटर इंदल, रामसूरत चौधरी, मंडल जोन रिचार्ज केके गौतम, जिला अध्यक्ष राजकुमार आर्य, इरफान मलिक, विजय यादव, शिवकुमार अंबेडकर, अतीकुर्रहमान, मनोज चौरसिया, रामहरख यादव आदि मौजूद रहे।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *