रायबरेली में दलित महिला के घर में घुसकर गैंगरेप, मारपीट और लूटपाट के तहत पुलिस ने दर्ज किया मामला

Share News:

रायबरेली में एक दलित महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। मामला बीते शुक्रवार का बताया जा रहा है। वहीं घटना रायबरेली के सलोन कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक तीन बदमाशों ने दलित महिला के घर में घुस कर उसके साथ गैंगरेप किया। घटना में महिला की हालत गंभीर हो गई है। वहीं पुलिस ने वारदात को सिर्फ मारपीट और लूटपाट के तहत दर्ज किया है।

क्या था पूरी घटना :

दो दिन पहले शुक्रवार को रायबरेली के सलोन कोतवाली में तीन बदमाश अचानक दलित महिला के घर में घुस गए। दलित महिला ने तीनों दोषियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है।

 

जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने घर के अन्य सद्स्यों के साथ भी मारपीट की है। वहीं तीनों बदमाश बलेरों कार से पीड़ित महिला के घर आए थे। वहीं जानकारी यह भी है कि दलित महिला इस वारदात से इतना डर गई कि उसने अपनी गंभीर हालात होने के बावजूद इलाज करवाने से मना कर दिया।

मामले पर पुलिस का बयान :

घटना के सम्बन्ध में सलोन थाना क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, “तीन बदमाश मधापुर गांव में कुसुम कला नामक महिला के घर में जबरन घुस गए, जिसके बाद बदमाशों ने महिला और उसके परिवार जनों के साथ मारपीट की और घर में सभी सदस्यों को बंद कर के कुसुम कला के घर में मौजूद चार बकरियों को चुरा कर ले गए।”

पुलिस के मुताबिक गैंगरेप की कोई वारदात नहीं हुई है। मीडिया से बात करते हुए रायबरेली के अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला के द्वारा गैंगरेप की कोई बात नहीं कही गई है। हालांकि सोशल मीडिया पर शेरय की गई जानकारी के मुताबिक महिला ने तीनों बदमाशों पर उसके साथ गैंगरेप करने का आरोप लगाया है।  पुलिस इस घटना को केवल मारपीट और लूटपाट करने का मामला बता रही है, जबकि महिला ने आरोपियों पर लूटपाट के साथ ही गैंगरेप करने का भी मुकदमा दायर किया है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *