उत्तर प्रदेश सहित भारत के कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई , नए वेरिएंट को देखते हुए की गई सख्ती

Share News:

ओमाइक्रोन कोरोना वायरस संस्करण के प्रसार पर बढ़ती चिंता के बीच उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई इसके अलावा, यूपी में केवल 200 लोग ही विवाह और सामाजिक कार्यों में शामिल हो सकते हैं, इससे पहले गुरुवार को मध्य प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा की थी. सरकार लगातार क्रिसमस और नए साल पर होने वाले जश्न में शरीक नहीं होने की अपील कर रही है.देश में अब तक ओमिक्रोन के 358 मामलों की पुष्टि हुई है और यह वेरिएंट लगातार फैल रहा है. आज ही महाराष्ट्र में 20 नए मामले आए हैं.

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात और हरियाणा समेत कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू के साथ कई तरह की पाबंदियां लगाने की घोषणा की उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने देश के विभिन्‍न राज्‍यों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लागू किए जाने के निर्देश दिए हैं. रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू प्रदेश में रात्रि 11 बजे से सुबह पांच बजे तक प्रभावी रहेगा.साथ ही शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ अधिकतम 200 लोगों के भागीदारी की अनुमति दी गई हैं.

महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 108 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इसी के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने सख्ती बरतने का फैसला लिया है. आधिकारिक सूत्रों में मुंबई में सबसे पहले नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा साथ ही एक जगह पर 5 से ज्यादा लोगों को रुकने की इजाजत नहीं दी जाएगी

दिल्ली सरकार ने क्रिसमस और नए साल के जश्न से जुड़े आयोजन में किसी भी जमावड़े पर पाबंदी लगा दी है. दिल्ली आपदा प्रबंधन एजेंसी (DDMA) ने इस बारे में कहा कि किसी भी तरह के सामाजिक, सांस्कृतिक आयोजन पर रोक रहेगी. ओमिक्रॉन वैरिएंट के देश की राजधानी में बढ़ते मामलों के मद्देनजर DDMA का यह आदेश आया है. इसके साथ ही मार्केट ट्रेड एसोसिएशन को दुकानों पर नो मास्‍क, नो एंट्री लागू करने के लिए कहा गया है.

वहीं तमिलनाडु में बीच पर किसी भी तरह के जमावड़े पर पाबंदी लगा दी गई है. राज्य में 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी को बीच पर एंट्री नहीं होगी. 31 दिसंबर तक किसी भी तरह की सामाजिक, धार्मिक या रानजीतिक भीड़ नहीं जुटेगी. कर्नाटक में रेस्टोरेंट्स में 50% की क्षमता के साथ नया साल मनाने की इजाजत दी गई है.

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *