Muradabad Ground report : बीजेपी के पक्ष में जाएगा इस बार मुरादाबाद का मुसलमान

Share News:

MURADABAD GROUND REPORT :  लोकसभा चुनावों की तारीखों का एलान होते ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। देश के सभी राज्यों में पार्टियों की सभाएं, रैलियां शुरू हो चुकी हैं और साथ ही शुरू हो चुके हैं उम्मीदवारों के नामों का एलान। बहरहाल ये बात हम सभी जानते हैं कि उत्तर प्रदेश भारतीय राजनीति की नब्ज माना जाता है क्योंकि लोकसभा में किसका बहुमत ज्यादा होगा ये फैसला उत्तर प्रदेश की धरती से ही होगा क्योंकि लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटें यानी पूरी 80 सीटें उत्तर प्रदेश से आती हैं।

इसलिए उत्तर प्रदेश की जनता का मिजाज क्या है? यूपी की किस लोकसभा में किस पार्टी का बन रहा है माहौल और किसकी होगी जीत और किसे करना होगा हार से संतोष यह जानने के लिए दलित टाइम्स भी जमीनी स्तर पर उतर चुका है। हमनें बिजनौर, नगीना, मेरठ अमरोहा जैसी लोकसभाओं का मिजाज़ जान लिया है जिसकी ग्राउंड रिपोर्ट हमारे चैनल पर मौजूद है। फिलहाल हम यूपी की लोकसभा सीट मुरादाबाद में कवर कर रहे हैं जहाँ हमने जाना कि यहाँ की जनता पूरी तरह से मोदी मय हो चुकी हैं। मुरादाबाद में हमने सबसे पहले सूरज नगर में कवर किया जहां हमें चार युवा मिले। सभी की उम्र 22 से 25 के बीच है और बता दें कि चारों युवा दलित और पिछड़े समुदाय से आते हैं।

कमाल की बात यह है कि हमारे संवाददाता अजय प्रकाश ने जब उनसे चुनावों को लेकर बात करना शुरू किया तो उन्होंने कहा, “पूरा सूरज नगर बीजेपी को वोट देगा। इसके पीछे उन्होंने कारण बताया कि बीजेपी ने उनके इलाके में काफी काम किया है। सड़कों से लेकर पानी तक की व्यवस्था से वह खुश हैं। और योगी-मोदी की जोड़ी से भी वह खुश हैं। चारो युवाओं में से एक पासी (दलित) समुदाय से, एक प्रजापति (पिछड़ा), एक यादव (पिछड़ा) और एक सैनी (पिछड़ा) समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। युवाओं ने कहा हम बीजेपी के लिए अपना सिर तक कटवा सकते हैं।

जब हमारे पत्रकार अजय प्रकाश ने उनसे पूछा कि, “ ऐसा क्या किया है मोदी सरकार ने जो आप उनके लिए सिर तक कटाने को तैयार हैं तो युवाओं ने कहा कि, “हम योगी-मोदी के फैन हैं उनके लिए सिर कटा देंगें” हालांकि इस बीच उन्होंने एक बात ऐसी भी कही जिसे सुनकर हर कोई मुस्कुरा गया। उन्होंने योगी-मोदी सरकार में मिल रहे 5 किलो मुफ्त राशन को लेकर कहा कि, “राशन मिल रहा खाने को तो क्यों जाए कमाने को” हालांकि यह बात सोचने वाली है कि 5 किलो मुफ्त राशन के लिए वोट देना कहाँ तक उचित है ? हालांकि ऐसी बातें देश के युवाओं के मुंह से सुनना किसी त्रासदी से कम नहीं है।

मुरादाबाद में कवर करते हुए जब हम आगे बढ़े तो हमें एक मुस्लिम युवा आदिल भी मिले जिन्होंने हमसे बड़े खुल कर बात की। साथ ही उन्होंने बीजेपी और मुस्लिमों को लेकर गढ़ी जा रही बातों पर विराम भी लगा दिया। वह कहते हैं कि मुस्लिम, बीजेपी से खुश है और इस बार मुरादाबाद में बीजेपी का पूरा माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा, “पहले हम सोचते थे कि घर की बहु-बेटी बाहर जा रही है तो सुरक्षित घर आएंगी भी या नहीं लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद पहले के मुकाबले हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित हैं।

वह आगे कहते हैं कि ये लोग जो विवाद फैलाते हैं वो किसी धर्म, किसी जाति के नहीं होते इन्हें सिर्फ विवाद फैलाना होता है। हमारे पत्रकार के सवाल कि, “बाकी पार्टियां कहती है कि बीजेपी सरकार में मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है और आप खुद एक मुसलमान है तो बीजेपी को सपोर्ट करने के पीछे क्या कारण है ?” आदिल कहते हैं कि यह बातें हर पार्टी कहेगी क्योंकि उसे यह दिखाना है कि वही आपकी हितेषी है और कोई नहीं। लेकिन मैं एक मुसलमान हूँ और बीजेपी सरकार में खुश हूँ। जब उनसे पूछा गया कि, “क्या उन्हें राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान पर भरोसा नहीं है ? “इस पर उन्होंने जवाब दिया कि, “मोहब्बत की दुकान हमने बहुत पहले ही देख ली है। यह राजनीति हैं यहाँ एक दूसरे को गलत कहकर ही आगे बड़ा जा सकता है”

वहीं CAA और NRC को लेकर आदिल ने कहा की यह कानून ना तो मुसलमान के लिए हैं और ना ही हिंदुओं के लिए है यह कानून दूसरे देशों से आए घुसपैठियों के लिए हैं। बता दें कि यूपी की मुरादाबाद सीट से बीजेपी ने कुंवर सर्वेश सिंह को टिकट दिया है।  सपा-कांग्रेस गठबंधन ने  रुचि वीरा  को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं बसपा ने मोहम्मद इरफान सैनी  को टिकट दिया है। बता दें कि पहले इस सीट से सपा-कांग्रेस गठबंधन ने  डा. एसटी हसन को टिकट दिया था। बहरहाल 2019 के लोकसभा चुनावों में यह सीट सपा के डॉ. एस थासन के पाले में गई थी। अब देखना यह है कि इस बार इस सीट पर कौन अपनी दावेदारी ठोकता है।

       दलित टाइम्स लगातार ग्राउंड रिपोर्ट कर रहा है जिसकी सभी वीडियो हमारे चैनल पर मौजूद हैं।  

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!