बसपा सुप्रीमो मायावती और सतीश मिश्रा सहित कई दिग्गज नेता नहीं लड़ेंगे यूपी का चुनाव

Share News:

बहुजन समाजवादी पार्टी मंगलवार को बड़ी खबर सामने आई हैं सतीश मिश्रा ने प्रेस से कहा कि मायावती 2022 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। इतना ही नहीं पार्टी के दिग्गज नेता व मायावती के मुख्य सिपहसालार सतीश मिश्रा भी चुनावी जंग से दूर ही रहेंगे। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने यह जानकारी खुद दी है। उन्होंने कहा, ‘पूर्व सीएम मायावती और मैं चुनाव नहीं लड़ेंगे।’ हालांकि इसके बाद भी उन्होंने यूपी की सत्ता में बीएसपी की वापसी का दावा किया है।

आपको बता दे कि सतीश चंद्र मिश्रा आज तक कभी भी चुनाव नहीं लड़े हैं। जिस पर पार्टी नेताओं ने भी कहा कि सतीश चंद्र पार्टी के मैनेजमेंट के लिए जाने जाते हैं इसलिए वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। हां इस बार केवल यह अंतर ज़रूर होगा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा प्रमुख मायावती भी चुनाव नहीं लड़ेंगी। मायावती ने बहुत पहले ही साफ कर दिया था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगी। जिसके बाद आज सतीश चंद्र ने भी चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है।

सतीश चंद्र मिश्र ने कहा, ‘मैं राज्यसभा का सदस्य हूं, कई प्रदेशों में चुनाव हो रहे हैं और बहन मायावती जी को चुनाव लड़वाना है। हम लोग चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।’चुनाव में न उतरने के सवाल पर सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि चुनाव के दौरान मायावती की रैलियां होती थीं। हर जिले में मायावती की रैलियां होतीं लेकिन कोविड के चलते ऐसा नहीं हो पा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटे कपिल मिश्र, मायावती के भतीजे आकाश आनंद भी चुनाव नहीं लड़ेंगे।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ऐलान किया है कि पार्टी सभी 403 सीटों पर यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने वाली है। आपको बता कि उन्होंने किसी भी अन्य पार्टी से गठबंधन से साफ़ इनकार कर दिया और कहा कि “साल 2007 की तरह ही इस बार भी अगर उन्हें सत्ता मिलती है तो वे सभी वर्गों का ध्यान रखेंगी”। मायावती ने रविवार को अतिपिछड़ा वर्ग, मुस्लिम समाज और जाट समुदाय के पार्टी के नेताओं के साथ एक बड़ी बैठक लखनऊ में बुलाई थी। जिसमे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई थी।

आपको बता दे कि समाजवादी पार्टी के 400 सीटें जीतने के दावे पर सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, “समाजवादी पार्टी के पास तो 400 उम्मीदवार ही नहीं हैं तो फिर इतनी सीटें वे कैसे जीतेंगे। एसपी या फिर बीजेपी सत्ता में नहीं आएंगे। इस बार बहुजन समाज पार्टी सरकार बनाने जा रही है।” सतीश चंद्र मिश्रा काफी दिनों से अकेले ही प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। अवध से लेकर पूर्वांचल और पश्चिम यूपी तक उन्होंने जनता के बीच जा जा कर कई दौरे किए हैं। उन्होंने खासतौर पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हर आयोजन में चर्चा की हैं। लेकिन मायावती की चुनाव को लेकर न तो कोई जनसभा हुई है और न ही कोई रोड शो आदि किया है।

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीएसपी के 323 टिकट फाइनल हो गए हैं। अभी 80 सीटों प्रत्याशी तय होना बाकी हैं। बीएसपी प्रमुख मायावती के साथ वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में तय किया गया कि तीन दिन के भीतर सभी टिकट फाइनल कर लिए जाएंगे। प्रत्याशियों की पहली लिस्ट 15 जनवरी के बाद घोषित की जाएगी।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *