मध्यप्रदेश : सत्ता के नशे में चूर बीजेपी युवा नेता अभिषेक पाण्डे ने दलित युवक को मारी गोली, पुलिस ने धरदबोचा

Share News:

मध्य प्रदेश : सत्ता के नशे में चूर और महज़ रॉब दिखाने के लिए भाजपा के युवा नेता ने एक दलित व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना 14 जुलाई मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र में हुई। जहां में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने एक दलित युवक, लाले बसोर, को चलती कार से गोली मार दी। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना ने राज्य में दलितों के प्रति बढ़ते अत्याचारों की ओर एक बार फिर ध्यान खींचा है।

यह भी पढ़ें : सामाजिक कुरीतियों को तोड़ कर छत्रपति शाहूजी महाराज ने अंतर-जातीय और अंतर-धार्मिक विवाह को दी थी मंजूरी

क्या है पूरा मामला

घटना के समय लाले बसोर अपने एक रिश्तेदार के साथ बाइक पर सवार होकर ससुराल जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक एक बकरे से टकरा गई। पिटाई के डर से दोनों युवक बाइक लेकर भागने लगे। इसी दौरान पीछे बैठा व्यक्ति गिर गया। इसी वक्त चितरंगी भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अभिषेक पांडेय अपनी कार से उनका पीछा करने लगा। लाले बसोर के नहीं रुकने पर अभिषेक पांडेय ने 32 बोर पिस्टल निकालकर गोली चला दी। गोली लगने के बाद भी लाले बसोर दो किलोमीटर तक बाइक चलाते रहे और अंततः अचेत होकर गिर पड़े। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी अभिषेक पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी पिस्टल जब्त कर ली है।

मंत्री राधा सिंह का करीबी है :

अभिषेक पांडेय प्रदेश पंचायत ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह का करीबी बताया जा रहा है। इसके साथ ही आरोपी लगातार भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय बना रहता है। यही कारण है कि प्रदेश के तमाम दिग्गज नेताओं समेत प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, राज्यमंत्री राधा सिंह, विधायक रीति पाठक सहित कई नेताओं के साथ उनकी तस्वीरें सामने आई हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के बाद भजपा ने अभिषेक पांडेय को उसके पद से बर्खास्त कर दिया है।

यह भी पढ़ें : भाजपा की सरकार में IIT का नाम हुआ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अपर कास्ट ?

दलित अत्याचार की राजधानी :

इस पूरे मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, “मध्यप्रदेश दलित अत्याचारों की राजधानी हो चुकी है। सागर में तीन सगे भाई-बहनों की हत्या, छतरपुर में एक दलित परिवार की सामूहिक पिटाई का वीडियो, बैतूल में दलित अत्याचार के दो प्रकरण और अलीराजपुर में पांच आदिवासियों की सामूहिक आत्महत्या के बाद अब बीजेपी के मंडल अध्यक्ष ने एक आदिवासी की हत्या कर दी है और सरकार द्वारा उसे बचाया जा रहा है। यह तमाम घटनाएं प्रदेश सरकार की विफलताओं की प्रतीक हैं।”

पुलिस ने धरदबोचा :

पुलिस ने आरोपी अभिषेक पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल को जब्त कर लिया है। एसपी निवेदिता गुप्ता ने बताया कि लाले बसोर अपने एक अन्य रिश्तेदार के साथ बाइक से दुर्दरा से खैरा जा रहा था।

यह भी पढ़े : कर्नाटक : कांग्रेस का दलित विरोधी चेहरा उजागर, चुनावी वादों की पूर्ति के लिए SC/ST कल्याण फंड से की 14 करोड़ की कटौती

अचानक बकरी सामने आने से बाइक अनियंत्रित हो गई और पीछे बैठा युवक गिरकर घायल हो गया। इसी बीच अभिषेक पांडेय अपनी कार से वहां पहुंचे और दोनों युवकों से पूछताछ करने लगे। लाले बसोर घबराकर अपनी बाइक लेकर भागने लगे, तभी अभिषेक पांडेय ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी।

मंत्री की सिराफिश पर मिला पिस्टल लाइसेंस :

सूत्रों के मुताबिक राज्य मंत्री राधा सिंह की सिफारिश पर अभिषेक पांडेय को शस्त्र लाइसेंस जारी किया गया था। दस दिन पहले ही उन्होंने पिस्टल खरीदी थी। इसके बाद से ही वे गांव के भोले-भाले लोगों को पिस्टल दिखाकर धमकाते थे।

यह भी पढ़ें : तमिलनाडु : आर्मस्ट्रांग हत्या मामले में CBI जांच की नहीं मिल रही मंजूरी, पुलिस का बड़ा दावा, मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर को मार गिराया

लाले बसोर को डराने के लिए पहले हवाई फायर किया, लेकिन जब युवक बाइक लेकर भागा, तो आरोपी ने पीछा किया और दो गोलियां दाग दीं, जिनमें से एक लाले बसोर को लगी। पुलिस ने बताया कि आरोपी अभिषेक पांडेय ने पिस्टल की मैग्जीन बदल दी थी। जब पुलिस ने पिस्टल जब्त की, तो मैग्जीन में पूरे आठ राउंड गोलियां निकलीं। पुलिस की सख्ती अपनाने के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *