लखनऊ ब्यूरो: राष्ट्रपति पद के चुनाव (President Election 2022) के लिए अभी कुछ ही दिन बाकी है. लेकिन इससे पहले यूपी में विवादित बयानों की बाढ़ आ गई है. बीजेपी और सपा के बीच तू तू मैं मैं लागातार जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Dy. CM Keshav Prasad Maruya) ने एक ट्वीट कर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) से पूछा कि जिन्हें आप राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन दे रहे है, उनसे मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के लिए दिए बयान पर क्या कहेंगे. आपको बता दें इसी महीने की 18 तारीख को मतदान होना है. जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है. बयानबाजी तेज होती जा रही है.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान से पहले केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट कर जिस तरीके से यशवंत सिन्हा और मुलायम सिंह को लेकर पोस्ट की. यह एक बड़ा मैसेज देने वाला है. यशवंत सिन्हा ने 27 जनवरी 2013 को बयान दिया था. जिसको देश के कई प्रमुख अखबारों ने छापा था. उस समय मुलायम सिंह यादव केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री थे और यशवंत सिन्हा बीजेपी के प्रवक्ता थे. हालांकि, जब उनके बयान को लेकर हंगामा शुरु हो गया तब यशंवत सिन्हा ने सफाई दी और कहा की मेरे बयान का मतलब सीधे तौर पर यूपी और बिहार में आईएसआई की बढ़ती गतिविधियों से है.
यह भी पढ़ें–लुलु मॉल में नमाज को लेकर विवाद जारी, महंत राजू दास ने लगाए गंभीर आरोप
समाजवादी पार्टी का पलटवार
आपको बताते चलें कि वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद का कार्यकाल इसी महीने की 25 तारीख को समाप्त हो रहा है. और नए राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 तारीख को मतगणना की जाएगी. जिसके बाद देश के नए राष्ट्रपति के नाम का एलान किया जाएगा. हर किसी की निगाहें इस चुनाव पर टिकी हुई है.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट के जवाब में समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्रीओं केशव मौर्य और ब्रिजेश पाठक से यह सवाल पूछा गया कि आप बताइए की आपकी पार्टी और आपकी पार्टी के नेताओं का देश के स्वतंत्रता आंदोलन में क्या योगदान रहा है.
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।