स्वतंत्र महिला पत्रकार मीना कोटवाल को बजरंग दल द्वारा मिल रही हैं धमकियां, मनुस्मृति जलाने के बाद बढ़ा मामला

Share News:

दलित एक्टिविस्ट और पत्रकार मीना कोटवाल का आरोप है कि मनुस्मृति जलाने के बाद से उनको और उनके परिवार को बजरंग दल द्वारा धमकियां दी जा रही हैं। मीना कोटवाल ने मूक नायक नाम से यू-ट्यूब चैनल और वेब पोर्टल पर स्वतन्त्र पत्रकारिता करती हैं उन्होंने कहा कि अगर मुझे कुछ हुआ तो इसके लिए बजरंग दल और उसके जैसे संगठन जिम्मेदार होंगे।

मीना कोटवाल ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर घटना की जानकारी दी कि उन्हे बजरंग दल द्वारा धमकियाँ मिल रही हैं मीना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ” खुद को बजरंग दल का बताने वाला अमन ककोडिया मुझे फोन करके कह रहा है कि मनुस्मृति जलाने वाला वीडियो डिलीट करो नहीं तो अच्छा नहीं होगा।” इस ट्वीट में उन्होंने कॉल रिकॉर्डिंग भी साझा की है जिसमें उनकी और बजरंग दल से जुड़े होने वाले का दावा करने वाले शख्स की बातचीत है।

एक दुसरे ट्वीट में मीना कोटवाल ने लिखा कि एक शख्स लगातार दबाव बना रहा है कि वो मनुस्मृति जलाने वाला वीडियो डिलीट करे। और जब उन्होंने वीडियो डिलीट करने से मना किया और समझाने की कोशिश की और ये बताया कि मनुस्मृति में महिलाओं और दलितों को जानवर से बदतर बताया गया है तो यह व्यक्ति बदतमीजी करने लगा ।

साथ ही एक और ट्वीट में उन्होंने यह दावा किया कि बजरंग दल जैसे अन्य संगठन ने उनका फोन नंबर वायरल कर दिया है जिसके बाद अलग अलग लोगों द्वारा कॉल करके उन्हें धमकी और गाली दी जा रही है।

मामला सोशल मीडिया पर मामला आने के बाद से कई पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता मीना कोटवाल के समर्थन में आवाज बुलंद की हैं। भीम आर्मी चीफ ने ट्वीट करते हुए लिखा किनिर्भीक पत्रकारिता की युवा, बहुजन आवाज़ बहन @KotwalMeena जी को आरएसएस पोषित बजरंग दल के गुंडों द्वारा धमकाने का जो कायरतापूर्वक कृत्य किया जा रहा है वह घोर निंदनीय है। बहन मीना आप इन राष्ट्रविरोधी गुंडों से बिल्कुल विचलित ना हो, पूरी भीम आर्मी-आज़ाद समाज पार्टी आपके साथ खड़ी है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *