बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का बयान ,2022 में 5वीं बार मुख्यमंत्री बनेंगी मायावती

Share News:

उन्नाव में राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने उन्नाव की आरक्षित सीट मोहान व सफीपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन किया. राष्ट्रीय महासचिव ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए 2022 के चुनाव में पूरी लगन व मेहनत के साथ जुट जाने की अपील की. वहीं कार्यकर्ताओं से बहन मायावती के सरकार में किए गए विकास कार्य व कानून व्यवस्था को घर-घर तक पहुंचाने का बात कही.

राष्ट्रीय महासचिव ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि 2022 में बहन मायावती पांचवी बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने जा रही है. चुनाव में बहुत लोग आपको गुमराह करेंगे और धमकाएंगे भी मगर आप को बसपा की सरकार बनानी है.

सतीश चंद्र मिश्रा उन्नाव के मोहान विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम मे करीब 3 घंटे देरी से पहुंचे. बसपा महासचिव का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री नकुल दुबे भी मौजूद रहे. बसपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने यूपी में अपराधों को गिनाते हुए 2022 में बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का आवाहन किया.

मीडिया से बातचीत में बसपा राष्ट्रीय महासचिव ने TET पेपर लीक मामले में सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि TET पेपर लीक कराने में सरकार की साजिश रही है. बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा बोले कि 2022 में भी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के साथ यूपी में आ रहे हैं. आप देख रहे हैं प्रदेश में माफियाराज है, गुंडाराज है. देश व प्रदेश में बेरोजगारी है. 2022 में बहन मायावती 5वीं बार मुख्यमंत्री बनकर आ रही है. उन्होंने कहा कि पेपर तभी लीक हो सकता है जब सरकार की साजिश हो, ऊपर बैठे लोग शामिल हों.

वहीं, कानपुर के बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र में बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडाराज और माफिया राज का बोलबाला है. सपा की तरह इस सरकार में भी गुंडाराज और माफिया राज चल रहा है. प्रदेश में बसपा की सरकार आएगी तो गुंडाराज और माफिया राज को खत्म किया जाएगा.

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *