MP के मंदसौर में पत्‍नी के साथ दबंगों की अभद्रता से परेशान पति ने पहले बच्‍चों को फंदे से लटकाया, फिर खुद भी दे दी जान

Share News:

बीते दिनों मध्यप्रदेश के मंदसौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहाँ बंजारा समुदाय से आने वाले एक व्यक्ति ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। घटना शामगढ़ थाना अंर्तगत ग्राम रुंडी की है। जहाँ घटना के बाद गुस्साए ग्रमीणों ने आरोपी के घर पर पथराव किया साथ ही पुलिस के ढीले रवैए से तंग आकर खाली मैदान में आगजनी की।

पहले बच्चों को लगाया फंदा फिर खुद भी की आत्महत्या :

नयी दुनिया की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक प्रकाश बंजारा मोटरसाइकिल पर घूम- घूमकर कंबल बेचता था। वह दक्षिण भारत के राज्यों सहित महाराष्ट्र में जाते रहता था। 3 मार्च रविवार रात को भी वह कंबल बेचकर आया था और सोमवार को उसने आत्महत्या कर ली। उसने पहले अपने एक बेटे आकाश और बेटी सुमन को पेड़ पर फंदे से लटकाया और फिर खुद भी खुदकुशी कर ली। शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला जिसे पढ़ने के बाद गांव के ग्रामीणों में रोष उत्पन्न हो गया।

 

पत्नी के साथ हुई अभद्रता से दुखी :

सुसाइड नोट के अनुसार गांव के ही एक दंबग प्रवृत्ति के राजू बंजारा ने मृतक के परिवार के साथ अभद्रता की थी। उसने मृतक प्रकाश बंजारा की पत्नी के कपड़े फाड़ दिए थे लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। वहीं राजू ने पुलिस को खरीदने की धमकी दी। उसने कहा, “मेरे पास पैसे हैं मैं पैसे से पुलिस को खरीद लूंगा।“ वहीं मृतक की मां का कहना है कि तीन माह पहले बहू के साथ दुष्कर्म भी हुआ था।

पुलिस की कार्यवाही पर उठ रहे सवाल :

एक तरफ आरोपी का अपने पैसे के दम पर उछलना और ये कहना कि बहुत पैसा है मेरे पास और फिर पुलिस द्वारा कार्यवाही में ढील देने का मामला बताता है कि गरीब और मजलूमों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है। आत्महत्या के मामले को लेकर आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव उठाने से मना कर दिया था। साथ ही पिछले तीन-चार महीनों से लगातार मामले में पुलिस की तरफ से ढील देने की बात पर गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर पथराव भी किया। जिसके बाद स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को पूरी फोर्स लगानी पड़ी। ग्रामिणों का ये भी आरोप है कि बड़ी संख्या में महिलाओं के मौजूद होने पर भी घटना स्थल पर कोई महिला पुलिस मौजूद नहीं थी।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *