पीटने के बाद भी मन नहीं भरा तो उसके कपड़े फाड़कर गांवभर में नंगा घुमाया। बजाय महिला का बचाव करने के ग्रामीण घटना के तमाशबीन बने रहे। कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब वायरल हो रहा है….
Indore Crime news : मध्य प्रदेश में दलितों-आदिवासियों के साथ उत्पीड़न की घटनायें आये दिन मीडिया में छाई रहती हैं। अब इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना फिर से सामने आयी है। पहले एक दलित महिला को बुरी तरह पीटने के बाद उसके कपड़े फाड़े गये और फिर पूरे गांव में घुमाया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के इंदौर जनपद के देपालपुर तहसील स्थित गौतमपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्मल गांव बछोड़ा में होली वाले दिन यानी 25 मार्च को 4 महिलाओं ने ही अपने मोहल्ले की एक दलित महिला की बुरी तरह पीट दिया। पीटने के बाद भी मन नहीं भरा तो उसके कपड़े फाड़कर गांवभर में नंगा घुमाया। बजाय महिला का बचाव करने के ग्रामीण घटना के तमाशबीन बने रहे। कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब वायरल हो रहा है।
घटना के बारे में पता चलने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और चारों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक गांव में आरोपी महिलाओं में से एक इस बात से नाराज थी कि पीड़िता ने उसकी सास को बहला—फुसला दिया है। वह महिला दलित पीड़िता के यहां गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी कि तू मेरी सास को लेकर क्यों गई थी। इसके बाद वह गाली—गलौज करते हुए उसे उसके घर से घसीटते हुए गली में ले आई और पाइप और डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद 3 अन्य महिलायें भी उसका साथ देने लगीं। चारों ने दलित महिला के कपड़े फाड़ डाले। ग्रामीण महिलाओ को रोकने के बजाए वीडियो बनाते नजर आये।
ग्रामीणों के मुताबिक पीड़िता के साथ अपनी सास का बात करना आरोपी महिला को पसंद नहीं थी। पीड़िता आरोपी महिला की सास को लेकर मंदसौर भी गई थी, जिससे वह बुरी तरह भड़क गयी और इस मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दे डाला।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक होली वाले दिन 25 मार्च को दोपहर आरोपियों में से एक लक्ष्मी तीन महिलाओं के साथ पीड़िता के घर गई और उससे बुरी तरह झगड़ने लगी।। लक्ष्मी ने पीड़िता को धमकाते हुए कहा कि तू मेरी सास को मंदसौर क्यों ले गई, तेरी हिम्मत कैसे हुई? इस पर विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि लक्ष्मी ने अपनी महिला साथियों के साथ दलित महिला की लाठी-डंडों और पाइप से पिटाई शुरू कर दी और इसके बाद उसके कपड़े फाड़कर इलाके भर में घुमा डाला।
इस मामले में गौतमपुरा थाना टीआई संगीता सोलंकी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, आरोपित लक्ष्मी की पीड़िता से पहले से खुन्नस थी, क्योंकि वह उसकी सास से बातचीत करती थी। हमने चारों आरोपित महिलाओं पर 354ए, 452, 323, 294, 34 की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।