अप्रैल का महीना शुरू हो गया है और साथ ही शुरू हो गया है “दलित हिस्ट्री मंथ्स’ आइये जानते हैं कि क्या है “दलित हिस्ट्री मंथ्स’ का महत्व – हर साल अप्रैल के महीने में बहुजन नायकों द्वारा दिए गए योगदान और बलिदान को याद किया जाता है। हाल ही में अमेरिका के वॉशिंगटन स्टेट ने इसे ‘दलित हिस्ट्री मंथ्स एट’ और कनाडा के ‘मिशीगन ने 9 से 15 अप्रैल को सोसल इक्विटी वीक’ के रूप में मनाने की घोषणा की है। यह महीना आंबेडकर वादियों के लिए एक विशेष महत्व रखता है। क्योंकि इसी महीने की 11 तारीख को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती है और 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती मनाई जाती है। दलित टाइम्स की दलित हिस्ट्री मंथ्स पर इस पहली वीडियो में हम आपको बताएंगे की संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के पास कितनी डिग्रियां थी।
वीडियो देखें :
साहब अम्बेडकर आज के समय में भी एक युग निर्माता हैं, वे एक महान शिक्षाविद् हैं। वहीं अगर बाबा साहब की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो, यह बहुत शिक्षित थे, उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से BA की शिक्षा प्राप्त की। कोलंबिया विश्वविद्यालय से MA, PHD, LLD और लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से MSC और DSC की शिक्षा प्राप्त की।साथ ही बाबासाहेब ने ग्रेज इन से (बैरिस्टर-एट-लॉ) आदि की शिक्षा भी प्राप्त की।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में कांग्रेस का ये दांव दलितों से वोट ले पाएगा ?
बाबासाहेब अंबेडकर एक महान विचारक, समाज सुधारक, अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ थे।बाबासाहेब ने उच्च शिक्षा प्राप्त कर ,दार्शनिक, लेखक पत्रकार, समाजशास्त्री,, इतिहासविद्, सम्पादक, वकील, प्रोफेसर होने का भी सम्मान प्राप्त किया। जिसके लिए बाबासाहेब को भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया। डॉ. अम्बेडकर ने जितना उपकार भारत के बहुजनों पर किया है उससे कहीं ज्यादा इस देश के अन्य समुदायों के लिए किया है । लेकिन ज्यादतर लोग उन्हें सिर्फ सविधान निर्माता और दलितों की के मसीहा के रूप में ही जानते है। जबकि- बाबासाहेब एक महान राजनेता, अर्थशास्त्री, शिक्षक, दार्शनिक, क्रांतिकारी लेखक पत्रकार, समाज सुधारक भी रहें हैं। जिसके लिए समस्त विश्व आज भी उनका नाम बड़े ही सम्मान के साथ लेता है।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।