हरियाणा : डॉक्टर अंबेडकर की तस्वीर की बेअदबी मामले में SC संगठनों ने किया जबरदस्त रोष प्रदर्शन…

Share News:

हरियाणा: मंगलवार 8 अप्रैल को हांसी लघु सचिवालय पर दलित अधिकार कार्यकर्ता नेशनल अलायन्स फ़ॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कल्सन के नेतृत्व में जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन हांसी के गांव राखी शाहपुर में डॉक्टर बीआर अंबेडकर व भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद तथा गांव के दलित सरपंच मनीष कुमार की तस्वीरों पर किसी शरारती तत्व द्वारा जानबूझकर अपमान करने की नीयत से कालिख पोतने के मामले में था।

इस दौरान हांसी लघु सचिवालय में सैकड़ों की संख्या दलित ग्रामीण तथा दलित संगठनों के लोग इकट्ठा हुए । लोगों ने हांसी की पुलिस की कार्यशैली के विरोध में तथा हरियाणा पुलिस तथा हरियाणा सरकार के विरोध में जबरदस्त नारेबाजी की इस मौके पर पुलिस प्रशासन ने भारी पुलिस बल भी तैनात किया था।

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के स्कूलों में शिक्षकों से की जा रही जबरन वसूली, शिक्षण संस्थान के संचालक के खिलाफ एट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज लेकिन नहीं हुई गिरफ्तारी…    

इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अधिवक्ता रजत कल्सन ने कहा कि हरियाणा में पुलिस की शह पर दलितों के साथ अत्याचार में उत्पीड़न की घटनाएं हो रही है तथा दलितों पर अत्याचार के मामले में हरियाणा पुलिस दूसरे नंबर पर है। उन्होंने कहा कि एक जातिवादी मानसिकता के पुलिस अधिकारी जो नारनौद थाना का एसएचओ है उसने सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए यह कह दिया कि गांव राखी शाहपुर में डॉक्टर अंबेडकर की तस्वीर की बेअदबी के मामले में कोई मुकदमा नहीं बनता तथा शिकायतकर्ता की दरखास्त पर कोई कार्रवाई नहीं की जबकि इस मामले में एससी एसटी एक्ट की धारा 3(1)(टी) के तहत मुकदमा बनता होता है।

हांसी पुलिस के साथ एडवोकेट रजत कल्सन (Image : File Photo)

इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी जुलूस के रूप में लघु सचिवालय के अंदर घुसने की कोशिश करने लगे, यहां पर पहले से ही भारी पुलिस बल मौजूद था। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को अंदर जाने से रोक दिया। मौके पर आए डीएसपी रविंद्र सांगवान ने कहा कि प्रदर्शनकारी अपना ज्ञापन उन्हें दे दें लेकिन प्रदर्शनकारी पुलिस अधीक्षक से मिलने पर अड़े रहे।

इस बात पर काफी देर पुलिस कर्मियों और प्रदर्शनकारी में बहस हुई जिसके बाद डीएसपी रविंद्र सांगवान अधिवक्ता रजत कल्सन, अधिवक्ता राहुल चावला, सरपंच मनीष कुमार, अधिवक्ता नरेश गुणपाल सहित 10 ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल को लेकर एसपी के पास पहुंचे जहां पर एसपी ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले में आप की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा थाना प्रभारी चंद्रभान को नारनोंद से ट्रांसफर कर नए थाना प्रभारी की नियुक्ति कर दी गई है तथा इस मामले में जांच डीएसपी रविंद्र सांगवान को दी है तथा जल्द ही इसमें आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी ।

यह भी पढ़ें : भाटला सामाजिक बहिष्कार प्रकरण मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लगाई हरियाणा सरकार को कड़ी फटकार..

इस मौके पर अधिवक्ता रजत कल्सन ने कहा कि हांसी पुलिस का दलितों के मामले में कंडक्ट ठीक नहीं है तथा अगर एक सप्ताह के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह मुख्यमंत्री के हांसी आगमन पर उन्हें काले झंडे दिखाने का काम करेंगे।

इस मामले में गांव राखी शाहपुर से आए ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें गांव की ही एक खास बिरादरी के कुछ युवाओं पर शक है लेकिन इस मामले में पुलिस को गहन जांच करके आरोपी का पता लगाना पड़ेगा तथा ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जो गांव का माहौल व भाईचारा खराब करना चाहते हैं।

गांव राखी शाहपुर के सरपंच मनीष कुमार ने बताया कि 2 मार्च को रात्रि 11:00 बजे एक अज्ञात शरारती तत्व ने जानबूझकर दलित समाज के महापुरुषों का अपमान करने की नीयत से डॉ बीआर अंबेडकर तथा भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर तथा उसकी खुद की तस्वीर पर कालिख पोत दी थी। यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई इस बारे में उन्होंने तत्कालीन थाना प्रभारी चंद्रभान को सीसी फुटेज के साथ शिकायत दी थी, लेकिन उसने यह कहते हुए मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया कि इस मामले में कोई अपराध नहीं बनता। सरपंच ने बताया कि मौजूदा थाना प्रभारी बलवान सिंह भी उन पर तथा दलित ग्रामीणों पर आरोपियों के साथ समझौता करने का दबाव बना रहा है तथा धमकी दे रहा है कि अगर इस मामले में तुम लोगों ने कार्रवाई की तो गांव में बवाल हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : आफ़्रो-दलित एकजुटता: संघर्ष, गतिविधियाँ और पहल

दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत कल्सन ने कहा, बीआर अंबेडकर तथा दलित समाज के अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं व तस्वीरों की बेअदबी की घटनाएं बेतहाशा बढ़ी हैं तथा सोशल मीडिया पर भी डॉक्टर बीआर अंबेडकर के बारे में अश्लील व अभद्र टिप्पणीयां की जा रही है। दलितों के महापुरुषों की तस्वीरों को एडिट करके अपमानजनक तरीके से उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही है जो कि इन घटनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। यह एक संगठित अपराध की तरफ इशारा करती हैं। उन्होंने कहा कि इसके पीछे कोई बड़ा संगठन व माफिया है जो प्रदेश का जातीय माहौल खराब करना चाहता है इस बारे में गहन जांच करके माफिया का पता लगाया जाए।

इस मौके पर अधिवक्ता नरेश गुणपाल, अधिवक्ता राहुल चावला, अधिवक्ता किरण जांगड़ा, गांव राखी शाहपुर के सरपंच मनीष कुमार ,जय भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय चौहान, रामनिवाश नम्बरदार ,पवन सरपंच ढाणी ब्राह्मण,कैलाश मास्टर ,सुनील मास्टर ,राहुल ,संदीप ,सोमबीर,रागबीर बलवान, हरदेवा ,अमित बुडाना,संजय गमाडा मौजूद रहे।

 

प्रेस रिलीज़: रजत कल्सन (संयोजक, दलित अधिकार कार्यकर्ता नेशनल अलायन्स फ़ॉर दलित ह्यूमन राइट्स ) 

एडिट : सुषमा तौमर 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!