भारत को हिंदु राष्ट्र बनाने की बात करने वाले बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई का एक वीडियो सेशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ दिख रहा है दलितो को लेकर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और उनके भाई सौरभ गर्ग का क्या रवैय्या है।
मामला 11 फरवरी का है जहाँ मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक दलित परिवार की बेटी की शादी में सौरभ गर्ग ने तमंचे की नोक पर लोगो को धमकाया और जमकर उत्पात मचाया है। बात बस इतनी थी कि महाशिवरात्री के दिन बागेश्वर धाम में 121 गरीब औऱ दलित लड़कियों की शादी कराई जानी थी जिसके लिए बागेश्वर धाम से पीड़ित दलित परिवार को प्रसताव आया था कि वह अपनी बेटी की शादी बागेश्वर धाम में ही करवाए। लेकिन दलित पिता ने जब इस बात से इंकार कर दिया तो सौरभ गर्ग इस बात को लेकर गुस्से में आ गया कि आखिर कैसे एक दलित बागेश्वर धाम के प्रस्ताव को ठुकरा सकता है। बस फिर क्या था 11 फरवरी को नशे में धुत होकर सौरभ गर्ग उर्फ शालिग्राम गर्ग अपने साथियों के साथ दलित की बेटी की शादी में पहुंच गया और बारातियों के साथ मारपीट करने लगा. वह इस बात पर अड़ा रहा कि शादी तो बागेश्वर धाम में नहीं करवाई लेकिन शादी में गाने वहीं बजेंगे जो बागेश्वर धाम की भक्ति में गाए हुए ने होंगे। दलित परिवार द्वारा विरोध करने पर वो गुड़ा गर्दी पर उतर आया औऱ दलित समाज के लोगो को जातिसूचक गालियां देने लगा
एक तरफ जहाँ मामला तूल पकड़ रहा है वहीं आरोपी सौरभ गर्ग की गिरफ्तारी की मांग भी तेज़ हो गई। मामले पर भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर ने ट्वीट कर कहा कि पाखंडी बाबाओं के पंडाल हमारा बहुजन समाज भरता हैं। हमारी भीख पर पलने वाले लोग हमारे यहाँ शादी-ब्याह में तय करने आ गए कि गाना कौन सा बजेगा? हमारे लोगों को तमंचा दिखाया जा रहा है? इस गुंडे की हिम्मत कैसे हुई हमारे लोगों को गाली देने की? MP पुलिस इस गुंडे को तत्काल गिरफ़्तार करे।
पाखंडी बाबाओं के पंडाल हमारा बहुजन समाज भरता हैं। हमारी भीख पर पलने वाले लोग हमारे यहाँ शादी-ब्याह में तय करने आ गए कि गाना कौन सा बजेगा? हमारे लोगों को तमंचा दिखाया जा रहा है? इस गुंडे की हिम्मत कैसे हुई हमारे लोगों को गाली देने की? MP पुलिस इस गुंडे को तत्काल गिरफ़्तार करे। pic.twitter.com/OsKRwYlsIa
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) February 19, 2023
यह भी पढ़े:मध्यप्रदेश: महाशिवरात्रि पर भी नहीं थमा जातिवाद, बवाल में 11 लोग घायल
ट्राइवल आर्मी के संस्थापक हंसराज मीणा ने ट्वीट कर लिखा कि बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री के छोटे भाई सौरभ गर्ग नशे में धुत्त,मुंह में सिगरेट,हाथ में कट्टा लेकर जिस प्रकार दलित परिवार को जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट कर रहा है यह शर्मनाक है। क्या इस गुंडे पर मप्र की सरकार एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्यवाही करेगी?
बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री के छोटे भाई सौरभ गर्ग नशे में धुत्त,मुंह में सिगरेट,हाथ में कट्टा लेकर जिस प्रकार दलित परिवार को जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट कर रहा है यह शर्मनाक है। क्या इस गुंडे पर मप्र की @ChouhanShivraj सरकार एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्यवाही करेंगी? pic.twitter.com/QYVjW4CRyC
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) February 20, 2023
वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने घटना पर ट्वीट करते हुए कहा कि बाबा के पास नेताओं के जाने का मामला चुनावी नहीं है। वरना दोनों पार्टियों के नेता न जाते। ज़रूर वहाँ कोई राज छिपा है। कुछ भी हो सकता है। ऐसी जगहों से तमाम तरह के क़िस्से सुनाई देते हैं। वे जानें और उनका परिवार। हमें क्या है? हम तो अपने काम से काम रखते हैं।
बाबा ग़रीबों को खाना खिलाता है, लड़कियों की शादी कराता है जैसे टोटकों में मत फँसिए।
डकैत डाका डालने से पहले पूजा करते हैं, दान देते हैं और गरीब लड़कियों का कन्यादान करते हैं। वे ग़रीबों के घर कभी डाका नहीं डालते!
ये Business Expenditure यानी कारोबारी खर्च है। करना पड़ता है।
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) February 20, 2023
बाबा ग़रीबों को खाना खिलाता है, लड़कियों की शादी कराता है जैसे टोटकों में मत फँसिए। डकैत डाका डालने से पहले पूजा करते हैं, दान देते हैं और गरीब लड़कियों का कन्यादान करते हैं। वे ग़रीबों के घर कभी डाका नहीं डालते! ये Business Expenditure यानी कारोबारी खर्च है।
सवाल यह है कि यदि देश लोकतांत्रिक है तो यह भेदभाव और जोर जबरदश्ती क्यों? क्या प्रशासन एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्यवाही करेगी? या यू ही दलितों को लगातार परेशान होना पड़ेगा और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने वाले बागेश्वर घाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के इस हिंदू राष्ट्र में दलितों का क्या स्थान है.
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।