बिहार में उपमुख़्यमंत्री के आवास पर दलित महिला शिक्षिका के साथ हुई छेड़छाड़ , रेप की दी गई धमकी

Share News:

बिहार में जंहा गुंडाराज आम हैं वही आए दिन महिलाओं के साथ छेड़ छाड़ की भी घटना आम हैं  कभी महिलाओं को जबरन हवस का निशाना बनाया जाता हैं और अगर वो दलित हो तो ये बात तो और मामूली हो जाती हैं क्योकि उनका एक पिछड़े तबके से आना ही उनके साथ शोषण के लिए काफी होता फिर चाहे उनका हक की कमाई की बात हो या फिर उनके साथ शोषण करना ,हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया हैं जिसमे उपमुख़्यमंत्री के आवास पर ही एक दलित महिला शिक्षिका को उपमुख़्यमंत्री के आवास पर तैनात बॉडीगॉर्ड संजय कुमार सिंह ने अपनी हवस का निशाना बनाने की भरपूर कोशिश की हैं.

गौरतलब हैं कि मामला तब हुआ जब शिक्षिका अपने वेतन की मांग कर रही थी शिक्षिका को लगातार वाट्सएप्प के द्वारा भी उनकी अश्लील तस्वीर मांगी जा रहीं थीं बार बार मना करने के बाद आवास पर बुलाया जा रहा था यही नहीं उनके इंकार करने पर कहा गया की पहले आप अंदर आओ तब ही काम किया जाएगा अब शिक्षिका लगातार न्याय के लिए दर दर भटक रही हैं और उनकी कोई सुनवाई नहीं हैं ,और ये सारी घटना उपमुख़्यमंत्री के आवास पर न्याय के लिए गई शिक्षिका को झेलना पड़ा और शायद ये बिहार की ऐसी तस्वीर हैं जिससे हर कोई वाकिफ हैं.

शिक्षिका का आरोप हैं कि घटना के दस मिनट बाद ही गॉर्ड ने महिला के व्हाट्सप्प पर भद्दे मैसेज और वीडियो कॉल करना शुरू कर दिया था महिला ने कड़े शब्दों में जब इससे इंकार किया तो गॉर्ड ने साफ़ रेप की धमकी दी और गायब करने की बात भी कही देखना ये हैं कि अब महिला को न्याय कौन और कैसे दिलाता हैं जब घटना खुद सरकारी अफसर के आवास पर हो।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *