बाराबंकी में दबंग ठेकेदार पर दलित सभासद को जातिसूचक गालियां और जान से मारने की धमकी देने का आरोप

Share News:

उत्तरप्रदेश में एक दबंग ठेकेदार के गैर कानूनी कार्य की शिकायत करना नगर पालिका परिषद नवाबगंज के दलित सभासद को भारी पड़ गया। दबंग ठेकेदार ने नगर पालिका परिसर में ही दलित सभासद को जातिसूचक गालियां दी और जान से मारने की धमकी तक दे डाली। घटना के बाद सभासदों ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।

यह भी पढ़ें :पिछड़े वर्ग की वीरांगना अवंतीबाई लोधी, जिन्होंने अपनी वीरता और साहस से अंग्रेजी हुकूमत को चटा दी थी धूल

निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल :

दरअसल ये पूरा मामला उत्तरप्रदेश के बाराबंकी का है। नगर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित आनंद विहार बोर्ड के सभासद शेखर वाल्मीकि ने अपने बयान में बताया कि ठेकेदार राम प्रवेश वर्मा ने उनके वार्ड में मानक विहीन सामग्री से नाली व सड़क निर्माण कराया था और इस निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसलिए पीड़ित ने नगरपालिका के अधिकारियों से शिकायत करके निर्माण कार्य रुकवा दिया था। इस बात से आरोपी ठेकेदार राम प्रवेश वर्मा नाराज़ हो गया और पीड़ित को जातिसूचक गालियां देने लगा।

यह भी पढ़ें :महाड़ सत्याग्रह दिवस विशेष : बाबा साहेब के कारण अछूतों-दलितों को मिल पाया था पानी पीने का अधिकार

सभासद का बयान :

सभासद ने अपने बयान में बताया कि “सोमवार की ही शाम ठेकेदार राम प्रवेश वर्मा ने नगर परिषद पहुंच कर उन्हें मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां और जातिसूचक शब्द कहते हुए शिकायत वापस लेने और माफीनामा देने का दबाव बनाया और ऐसा न करने पर जान से मार डालने की धमकी देने लगा। इसी बीच हंगामा होता देख कुछ अन्य सभासदों व कर्मचारी वहां एकत्र हो गए तो ठेकेदार धमकी देता हुआ फरार हो गया।“

यह भी पढ़ें :बदायूं में मासूम बच्चों की हत्या से दहला यूपी, तंत्र-मंत्र और अवैध कनेक्शन ने बनाया मासूमों को निशाना, आरोपी का हुआ एनकाउंटर

प्रभारी निरीक्षक को लिखित तहरीर :

मामले की गंभीरता देख सभासदों ने तुरंत नगर पालिका अध्यक्ष को मामले के बारे में बताया और सभासद संघ के अध्यक्ष सुशील गुप्ता के नेतृत्व मे पंकज मिश्रा, देवेंद्र प्रताप सिंह “ज्ञानू”, ताज बाबा राईन ,आलोक वर्मा, संजय जयसवाल, रोहित सिंह, कृष्ण गोपाल (बच्चा), सादिक हुसैन, बृजेश यादव, अश्विनी शर्मा (शिवा), ताम्र ध्वजा नंद, शिवकुमार आदि तमाम सभासदो ने शेखर वाल्मीकि के साथ कोतवाली पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी को लिखित तहरीर दी।

यह भी पढ़ें :दलितों के नायक मान्यवर कांशीराम ने बहुजनों को मनी, माफिया और मीडिया से सावधान रहने का किया था आह्वान

अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति ( ST) में मामला दर्ज :

पीड़ित सभासद शेखर बाल्मीकि की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की देर रात आरोपी ठेकेदार राम प्रवेश वर्मा के ख़िलाफ़ IPC 504, 506 समेत एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सभासद की तहरीर पर नगर परिषद के ठेकेदार के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच करायी जा रही है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *