गेंद छूने पर काट दिया दलित युवक की उंगली

Share News:

कुछ दिनों पहले ही गुजरात के बांसकांठा जिले में एक दलित पुरुष पर कथित तौर पर अच्छे कपड़े पहनने के कारण उच्च जातियों के एक समूह ने उस पर हमला कर दिया। इसके बाद, सनग्लासेस पहनने के कारण एक दलित युवक को मारा-पीटा गया और अब फिर गुजरात के पाटन जिले के काकोशी गांव में एक दलित व्यक्ति के हाथ का अंगूठा काटे दिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा पीड़ितों के शिकायत करने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

एफआईआर के मुताबिक़, गांव के स्कूल ग्राउंड में दबंग लोग क्रिकेट मैच खेल रहे थे। जहां झगड़ा इसलिए शुरू हुई थी क्योंकि क्रिकेट मैच के दौरान एक दलित बच्चे ने गेंद उठा लिया था, जिससे मैच खेल रहे युवकों ने आगबबूला होकर दलित लड़के को अपमानित महसूस कराने के लिए जातिसूचक गलियां देना शुरु कर दिया था।

इसी गहमागहमी के दौरान जब वहां मौजूद दलित लड़के के चाचा धीरज परमार द्वारा इस पर विरोध जताने करने और समझाने-बुझाने पर मामला शांत तो हो गया था लेकिन इसके बाद शाम को ही धारदार हथियारों से लैस 7 लोगों के एक समूह ने धीरज और उसके भाई कीर्ति के घर हल्ला बोल दिया। और फिर एक आरोपी ने दलित युवक कीर्ति का अंगूठा काट दिया। और वह गंभीर रूप से घायल हो गया

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!