दलित हिस्ट्री मंथ : जानिए क्यों है ख़ास 8 अप्रैल की दिन ?

Share News:

 

दलितों के मसीहा कहे जाने वाले बाबासाहेब अम्बेडकर ने 31 जनवरी, 1944 में श्रमिकों के लाभ के लिए ‘कोयला खान सुरक्षा संशोधन विधेयक अधिनियम’ बनाया था, जिसके तहत 8 अप्रैल, 1946 को उन्होंने ‘अभ्रक खान श्रमिक कल्याण कोष’ का गठन किया था, इसीलिए भारतीय इतिहास में 8 अप्रैल का दिन विशेष महत्व रखता है।

बाबासाहेब अम्बेडकर ( image : google)

 

8 अप्रैल के दिन ही ठीक 77 साल पहले 1946 में, डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर ने ‘अभ्रक खदान श्रम कल्याण कोष’ का गठन कर गरीब पिछड़े वर्गों के कई जरूरी सुविधाओं की पूर्ति के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था। आरंभ कि जिससे श्रमिकों को आवास, पानी की आपूर्ति, शिक्षा, मनोरंजन और सहकारी व्यवस्था में मदद मिली थी।

 

 यह भी देखें : बाबा साहब अंबेडकर के पास कितनी डिग्रियां थी ?

error: Content is protected !!