चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी पर उनका चुनाव नामांकन रद्द करने का आरोप लगाया

Share News:

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने शुक्रवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर उनके आवेदन को रद्द करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि गोरखपुर में चुनावी लड़ाई को निर्विरोध चुनाव बनाने के लिए आदित्यनाथ अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहे हैं।

आजाद ने गोरखपुर शहरी निर्वाचन क्षेत्र के लिए योगी आदित्यनाथ के खिलाफ खुद लड़ने का फैसला किया है। यूपी की 403 सीटों वाली विधानसभा में 7 चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक चुनाव होना है। नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर कहा कि “योगी आदित्यनाथ जी मुझे पता है आप धनबल, बाहुबल व सत्ता का दुरुपयोग कर मेरा आवेदन निरस्त करा कर, चुनाव एकतरफा जीतना चाह रहे हैं! गोरखपुर में आपके द्वारा सताया एक-एक व्यक्ति लोकतांत्रिक जवाब देना चाहता है! जनता के निर्णय का सामना करने की हिम्मत कीजिये, लोकतंत्र की हत्या मत करिएगा!”

चंद्रशेखर आजाद ने उससे पहले एक और ट्वीट करते हुए कहा था कि “भाजपा द्वारा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर पोस्टल बैलट अपने पक्ष में डलवाए जा रहे हैं! विपक्षी प्रत्याशियों को कानो कान खबर नहीं है यह लोकतंत्र का चीरहरण है चुनाव आयोग मौन क्यों है?”

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे। उन्होंने कहा था कि गोरखपुर की जनता पर यकीन हैं और इस बार जनता न्याय करेगी। हाल ही में दो दिन के दौरे पर पहुंचे आज़ाद ने गोरखपुर में विकास के नाम पर फैली अव्यवस्था पर भी सीएम योगी को घेरा था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!