बिहार में रविवार को समाप्त हुए पंचायत चुनाव के बीच एक प्रत्याशी का खौफनाक चेहरा देखने को मिला है. बता दे कि मामला औरंगाबाद जिले से जुड़ा है. पंचायत चुनाव के 10 वें चरण के तहत कुटुंबा प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव में हारे हुए एक प्रत्याशी को अपनी हार बर्दाश्त नहीं हुई. वो हार से इस कदर बौखला गया कि अपने क्षेत्र के दलित वोटरों के बीच जा पहुंचा और वहां जाकर उसने दो मतदाताओं के साथ मारपीट तो की ही, उठक बैठक भी कराई. इतने से भी उस दबंग मुखिया प्रत्याशी का जी नहीं भरा तो उसने उन दोनों से जबरन थूक भी चटवाई.
बिहार के औरंगाबाद जिले के सिंघना गांव में मुखिया के चुनाव में वोट नहीं देने के कारण बलवंत सिंह ने दलित वोटरों से थूक चटवाया और कान पकड़ कर उठक-बैठक लगवाई! देश आज़ाद होने के 75 साल बाद भी सवर्ण अब भी दलितों को अपना गुलाम समझते है। और थूक चटवाकर दलितों को उनकी औकात दिखा रहे है! pic.twitter.com/ixU2WLDp3m
— Susheel shinde (@susheelshinde98) December 13, 2021
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़ आरोपी पक्ष का कहना है कि दोनों युवक शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. इसलिए नशा टूटने के बाद उन लोगों से उठक-बैठक लगवाई गई. दोनों अक्सर शराब पीकर लोगों से गाली-गलौज करते हैं. हालांकि वीडियो में देखा जा सकता है कि जो बात आरोपी पक्ष रख रहा है वो उसके विपरीत है. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. औरंगाबाद के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर अंबा पुलिस ने आरोपी बलवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
पुरे मामले को किसी तरह गुपचुप तरीके से रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद बड़ी ही तेज़ी से वीडियो वायरल हुआ बताया जा रहा हैं यह मामला कुटुंबा प्रखंड के सिंघना पंचायत के खरांटी टोले भुइयां बिगहा की है. हार से बौखलाया हुआ दबंग प्रत्याशी बलवंत सिंह जो की मुखिया पद के लिये चुनाव लड़ा था और हार गया. जैसे ही वायरल हो रहा यह वीडियो डीएम सौरभ जोरवाल तथा एसपी कान्तेश कुमार मिश्र तक पहुंचा, दोनों ने इस पर त्वरित संज्ञान लिया और अम्बा थाना को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश देते हुए आरोपी बलवंत को गिरफ्तार करने का आदेश दिया
वीडियो में चुनाव हारे मुखिया प्रत्याशी बलवंत सिंह गांव के दो वोटरों अनील कुमार और मंजीत कुमार को बेरहमी से पीट रहा है. दोनों को लगातार पीटे जा रहा है. पिटाई के साथ फरमान भी सुना रहा है, वोटरों से साफ कह रहा है कि थुक चाटो. साथ ही दोनों वोटरों से उठक बैठक भी करा रहा है. मुखिया आपत्तिजनक बातें भी कह रहा है. एक युवक को वह थूक भी चटवा रहा है.
अम्बा पुलिस ने भी एसपी का आदेश तामील करने में देर नहीं की और बिना देर किये कार्रवाई करते हुए आरोपी मुखिया को उसे दबोचा और उससे पूछताछ की जा रही है. वीडियो देर शाम से चर्चा का केंद्र बिंदु बन गया. बलवंत की इस तालिबानी दबंगई देख सभी हैरान थे और कह रहे थे कि शायद अंग्रेज़ी हुकूमत के समय ऐसी ही बर्बरतापूर्ण कार्रवाई हिंदुस्तानियों के साथ की जाती होगी.
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।