UP Election 2022: मायावती ने किया एलान, बिना समझौता के अकेले लड़ेंगे चुनाव

Share News:

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर भाजपा व अन्य पार्टियों को निशाने पर लिया हैं उनका कहना हैं कि भाजपा चुनाव आते देख भाजपा सरकार आधी अधूरी योजनाओं का ही लोकार्पण व शिलान्यास कर रही है। जनता उनके झांसे में नहीं आएगी।मायावती ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, जेवर हवाई अड्डा, मेट्रो आदि प्रोजेक्टों पर बसपा सरकार में काम शुरू हो गया था और अब भाजपा सरकार इसका श्रेय ले रही है।

मायावती ने कहा कि सांप्रदायिक मुद्दे उठाकर सपा और भाजपा हिंदू मुस्लिम आधारित चुनाव कराना चाहती है। यह दोनों की मिलीभगत है और जनता इनके षड्यंत्र में फंसने वाली नहीं है। उन्होंने यह भी एलान किया कि बसपा किसी से गठबंधन नहीं करेगी और अकेले अपने दम पर ही चुनाव लड़ेगी। मायावती विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर मंगलवार को प्रदेश कार्यालय पर पत्रकारों को संबोधित कर रहीं थीं।

साथ ही मायावती ने भाजपा, सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा उनका कहना हैं कि भाजपा और सपा एक दूसरे के पोषक और पूरक हैं। दोनों ही हिंदू- मुस्लिम चुनाव कराने पर आमादा हैं और इसके जरिए एक दूसरे को लाभ पहुंचाना चाहते हैं। दोनों के इरादे साफ हैं। कभी जिन्ना, कभी अयोध्या में पुलिस फायरिंग जैसे सांप्रदायिक और धार्मिक मुद्दों को उठाने का प्रयास इसी का परिणाम है। जनता भी यह समझ रही है। खास तौर भाजपा अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए ऐसा कर रही है। मायावती ने कहा कि वो अकेली ही चुनाव में उतरेंगी किसी भी तरह के गठबंधन से वो इंकार कर चुकी हैं। 50 प्रतिशत युवाओं को टिकट देने की बात से भी उन्होंने इंकार नहीं किया। कहा कि यह तो अच्छा होगा कि किसी पार्टी में इतने युवा आगे आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस तमाम घोषणाएं कर रही है पर यदि उसने अपने पचास प्रतिशत वायदे भी पूरे किए होते तो उसका केंद्र और राज्य से इस तरह सफाया न होता। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी मौजूद थे उन्होंने सीएम योगी और अपने परिवार को लेकर भी भी बाते कही उन्होंने कहा कि न तो मेरा और न ही सीएम योगी का कोई परिवार है। हालांकि उनका मूल परिवार आरएसएस है लेकिन मेरा मूल परिवार सर्वसमाज है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!