बीएसपी सुप्रीमो मायावती बोलीं, बीजेपी जातिवादी, पूंजीवादी, सांप्रदायिक और संकीर्ण मानसिकता वाली पार्टी है…
दीपशिखा इन्द्रा की रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बजने के साथ ही ‘हाथी’ अपनी चाल तय करने में जुटा गया है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीएसपी का चुनाव प्रचार अभियान 6 अप्रैल से शुरू हो गया था, जिसकी शुरुआत बीएसपी को-आर्डिनेटर आकाश आनंद ने यूपी से की। अब तक आकाश आनंद छह रैलियां कर चुके हैं। इस अभियान के शुरु होने के बाद अब पार्टी प्रमुख मायावती भी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए मैदान में उतर चुकी हैं।
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार (11 अप्रैल) को राष्ट्र निर्माता बाबासाहेब जी के दीक्षा भूमि नागपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। ईद के मौके पर आयोजित इस रैली में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बैझन बाग में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर भ्रष्टाचार सहित अन्य आरोप लगाए। बहनजी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्हें सांप्रदायिक बताया और उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में किसी भी तरह से दलितों-आदिवासियों व पिछड़े वर्गों का उत्थान नहीं हुआ है।
मायावती ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि मुस्लिम समेत अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के लिए भी देश में अच्छा माहौल नहीं है। धर्म के आधार पर सरकार राजनीति कर रही है, जो कि बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। देश में बेरोजगारी, मंहगाई अत्याचार और अन्य समस्याएं चरम पर हैं।
बीजेपी की गलत नीतियों पर हमला करते हुए नागपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती कहती हैं, “बीजेपी जातिवादी, पूंजीवादी, सांप्रदायिक और संकीर्ण मानसिकता वाली पार्टी है। जैसे कांग्रेस सत्ता से गई ये भी जायेंगे।”
वहीं कांग्रेस की जातिवादी दलित विरोधी चेहरे को उजागर करते हुए बीएसपी सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती बोलीं कि कांग्रेस अपनी गलत कार्यशैली की वजह से धीरे-धीरे सत्ता से बाहर हो गई। मान्यवर कांशीराम साहेब जी के निधन के समय कांग्रेस सत्ता में थी और उसने एक दिन भी मान्यवर कांशीराम साहेब जी के सम्मान में शोक घोषित नहीं किया था। ये वही कांग्रेस है जिसने बाबा साहेब को उनके जीते जी भारत रत्न का सम्मान नहीं दिया।
मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लेकर भी कांग्रेस की मनुवादी जातिवादी मानसिकता पर हमलावर हेाते हुए मायावती ने कहा, कांग्रेस ने मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लागू नहीं किया। बीएसपी के अथक प्रयासों व संघर्ष के कारण ही यह लागू हो पाई थी। मंडल कमीशन के लिए बीएसपी को काफी संघर्ष करना पड़ा। वीपी सिंह हमारा समर्थन चाहते थे, हमने वीपी सिंह से कहा कि हमारी केवल दो ही मांगें हैं- मंडल कमीशन को लागू करना और बाबा साहेब को भारत रत्न देना। हमारी शर्तों को मानने के बाद बीएसपी ने समर्थन दिया, तब जाकर मंडल कमीशन लागू हुआ और बाबा साहेब को भारत रत्न मिला।
नागपुर की जनता को संबोधित करते हुए बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि बीएसपी ने लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को समर्थन न देने की घोषणा की है और महाराष्ट्र में भी बीएसपी अकेले ही चुनाव लड़ेगी। जैसा सुनने में आ रहा है, बसपा सुप्रीमो मायावती की पार्टी बीएसपी महाराष्ट्र में सभी 48 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
आज 12 अप्रैल को उत्तराखंड में मायावतीी चुनावी रैली को संबोधित करेंगी। वहीं यूपी में 14 अप्रैल से मायावती की चुनाव जनसभाएं शुरू होंगी। पहले दिन सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में रैली होगी। इसी तरह से पहले चरण की सीटों पर 15 को रामपुर व मुरादाबाद, वही 16 को बिजनौर व नगीना की सभाएं करने के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती की दूसरे राज्यों में रैलियां प्रस्तावित हैं। तो दूसरे चरण की सीटों के लिए आयरन लेडी बहन कुमारी मायावती जी 21 अप्रैल को अमरोहा व गाजियाबाद तथा 23 को मेरठ में रैली करेंगी।
मीडिया द्वारा बीएसपी पर नकारात्मक अफवाहें
जहाँ बीएसपी जोर-शोर से चुनावी मैदान में उतरकर जनता के बीच हौसला और जोश भरने का काम कर रही है, वहीं तथाकथित मीडिया को बीएसपी मैदान में दिखाई नहीं दे रही है। इस तरह के नकारात्मक खबरें फैलाई जा रहीं हैं कि बसपा कहीं भी नहीं है। 6 अप्रैल से बीएसपी के को-आर्डिनेटर आकाश आनंद जी लगातार जनसभा कर रहे हैं और आज से ही बीएसपी सुप्रीमो बहनजी नागपुर से चुनावी सभा का आगाज़ किया, लेकिन जातिवादी मीडिया बीएसपी के खिलाफ नकारात्मक फैलाने में कभी भी पीछे नहीं रहीं। तथाकथित मनु मीडिया को अपने आंखों से जातिवादी व गुलामी के चश्मे को उतार कर देखना पडे़गा, तभी इनको बीएसपी मैदान में दिखाई पड़ेगी।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।