बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को आगरा में चुनाव प्रचार का आगाज़ करते हुए जनसभा को सम्बोधित किया। मायावती ने रैली में मीडिया के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘मीडिया के जो साथी हमेशा पूछते हैं कि बहनजी कहां हैं? तो मैं कहना चाहती हूं कि बहनजी अपनी पार्टी को मजबूत करने में बिजी थी। बसपा सुप्रीमो ने बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस और सपा सरकार का चिटठा जनता के सामने रखते हुए वोट की अपील की।
मायावती ने जनसभा से कहा बपसा का टारगेट विधान सभा चुनाव में अपने दम पर सरकार बनाने का है। उन्होंने कहा कि लोग बसपा के अलावा किसी अन्य पार्टी को वोट ना दें। क्योकि बसपा बोलने में कम और करने में ज्यादा विश्वास रखती है। मायावती ने चुनाव ओपिनियन पोल्स को लेकर कहा कि ओपिनियन पोल्स गलत हैं, असल में BSP नंबर 1 की पार्टी बनेगी।
मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी इस यूपी चुनाव में लगभग सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है जिससे वो एक बार फिर से 2007 की तरह पूर्ण बहुमत की सरकार बना सके क्योंकि इसके बाद ही बीजेपी की जाति आधारित राजनीति, तानाशाही से छुटकारा मिल सकता है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “भाजपा सरकार की नीतियां और कार्यशैली जातिवादी, पूंजीवादी एवं RSS के संकीर्ण एजेंडे को लागू करना है”
कांग्रेस को घेरते हुए मायावती ने कहा कि वह दलितों और अन्य अनुसूचित जातियों को रिझाने के लिए हमेशा ड्रामा रचती है। वहीं सपा पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राज में गुंडाराज था क्योंकि उसके शासन में दंगों को हवा दी गई थी। उन्होंने दलितों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सपा ने एक बार दलितों के आरक्षण वाला बिल ही फाड़ दिया था।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।