‘जिसको डरा लग रहा है वो FIR कर रहा है’ भाजपा को आतंकवादियों की सरकार कहने पर दर्ज हुए मुकदमे पर आकाश आनंद का पलटवार

Share News:

चुनाव आयोग को लगता है कि मैंने इस सरकार की तुलना आतंकवादियों से करके गलत किया है तो वो जमीन पर उतरकर देखें, गांव-गांव जाकर पता करें हमारी बहन- बेटियां, युवा और आवाम कैसे जी रही हैं, वह खुद समझ जाएंगे कि जो मैने कहा वो गलत नहीं बिल्कुल सत्य है….

दीपशिखा इंद्रा की रिपोर्ट

FIR on Akash Anand : उत्तर प्रदेश का लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासत में हलचल मच चुकी है। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान हर दलों के नेताओं के बयानों की धार नुकीली होती जा रही हैं, जहाँ हर दल जोर-शोर से अपना अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के सियासत में हलचल मचाने वाले या यूं कहें उत्तर प्रदेश के सियासी खेमों में भूकंप ला देने वाले बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने अपन जनसभाओं से उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल मचा दी है। वह लगातार भाजपा पर जमकर जनता के मुद्दों से प्रहार कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बसपा प्रत्याशी महेंद्र यादव के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद ने भाजपा को लेकर जो बयान दिया है, उस पर भाजपा ने आपत्ति जताई और उन पर FIR दर्ज करवा दी। समाज पार्टी के कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने सीतापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार और पीएम मोदी पर जमकर हमला किया और इस दौरान चुनाव आयोग को भी आड़े हाथों लेते हुए बसपा नेता आकाश आनंद ने हुए कहा कि अगर हम जाति धर्म के आधार पर कुछ बोला तो कल इलेक्शन कमीशन हमें अंदर कर देगा, लेकिन प्रधानमंत्री भड़काऊ भाषण दे सकते हैं, हिंदू-मुसलमान कर सकते हैं, तब चुनाव आयोग की आंखों पर पट्टी बंध जाएगी और उसके मुंह पर टेप लग जाएगा और उनके हाथ में कोई ताकत नहीं रहेगी। जब बहुजन समाज सवाल उठाता है तब इनको सारे कानून याद आ जाते हैं।

भाजपा पर हमला बोलते हुए आकाश आनंद ने कहा कि भाजपा की सरकार बुलडोजर की सरकार नहीं, आतंकवादियों की सरकार है, इस सरकार ने मुल्क की आवाम को गुलाम बनाकर रखा है अब समय आ गया है कि इस सरकार को हटाकर मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट करें। अगर चुनाव आयोग को लगता है कि मैंने इस सरकार की तुलना आतंकवादियों से करके गलत किया है तो वो जमीन पर उतरकर देखें, गांव-गांव जाकर पता करें कि हमारी बहन- बेटियां, युवा और आवाम कैसे जी रही हैं, वह खुद समझ जाएंगे कि जो मैनें कहा वो गलत नहीं बिल्कुल सत्य है।

आकाश ने कहा, दूसरी पार्टियां हिंदू मुस्लिम और अपने मेनिफेस्टो को दिखाकर वोट मांगती हैं साथियों ऐसी सरकार जो रोजगार नहीं देती। जो पढ़ने नहीं देती। ऐसी सरकार को सत्ता में आने का कोई हक नहीं है, ऐसी सरकार को आपके बीच में आने का हक नहीं है। आकाश आनंद ने विश्वासघात करने को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा भारत की जनता ने इन्हें वोट डाला, कुछ विश्वास करके ही वोट दिया होगा लेकिन जो विश्वासघात करे उसे क्या कहते हैं? उसे गद्दार कहते हैं। यह पार्टी गद्दार है। आपकी गुनहगार है, इनका समय पूरा हो गया है।

रोजगार, पेपरलीक आदि मुद्दे को लेकर भाजपा पर किया जमकर हमला

सीतापुर में बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार को लेकर एक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि भाई सरकारी नौकरियां नहीं हैं तो क्या हुआ जो पकौड़े तल रहा है वह भी वह भी रोजगार है। तो अब आप बताइए कि इतनी पढ़ाई-लिखाई के बाद क्या आप अपने बच्चों से पकौड़े तलवाएंगे? बहुजन समाज पढ़ा लिखा समाज है। वह पकौड़े तलने के लिए पैदा नहीं हुआ है। यह समाज संविधान के आधार पर भारत को आगे बढ़ने का काम करेगा।

कांग्रेस व सपा पर भी जमकर बरसे बसपा नेता आकाश आनंद

बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद के सवालों से कोई नहीं बच सका। भाजपा के बाद उन्होंने कांग्रेस और सपा पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कांग्रेस वही है जो संविधान निर्माता बाबा साहेब को भारत रत्न देने में आनाकानी कर रही थी। मान्यवर साहेब और बहनजी के संघर्षों के चलते बाबा साहेब को भारत रत्न मिला। जनता से पूछते हुए आकाश ने कहा तो आप बताइए बाबा साहेब को भारत रत्न किसने दिलाया, बीएसपी ने। जब कांग्रेस 60 साल सत्ता में थी तब इनको दलित, पिछड़े, मुस्लिम समाज नजर नहीं आया और न ही तब आरक्षण को सही तरह से लागू नहीं कर पाए और आज जब कांग्रेस अपना अस्तित्व खो चुकी है तो इन्हें दलित—पिछड़े—मुस्लिम समुदाय याद आ रहा है। जब ये हाथ वाले आयें तो इनको वापस इनके घर भेज दें।

वहीं लगे हाथ सपा पर निशाना साधते हुए आकाश आनंद ने कहा कि जिस मुस्लिम समुदाय ने इनको जमकर वोट किया लेकिन ढाई साल में जब जब मुस्लिमों पर अत्याचार व शोषण हुआ, इन लोगों के नेता मुंह पर टेप लगाकर अपने घरों में बैठे रहे। इनकी हिम्मत नहीं हुई हमारे समाज के लोगों के साथ खड़े होकर लड़ सकें। आरक्षण प्रोमोशन बिल को लेकर कहा कि सपाई आरक्षण प्रमोशन बिल को फाड़ने वालों में सबसे आगे थे। समाजवादी पार्टी अपने आप को ओबीसी कहती और उसी ओबीसी समाज के लोगों के खिलाफ संसद में आरक्षण प्रोमोशन बिल को फाड़ने का काम करती है। सपा को वोट करना मतलब समाज के साथ गद्दारी करने के बराबर होगा। जब ये अपनी साइकिल लेकर आये तो साइकिल को घुमाकर वापस भेज दीजिएगा।

गौरतलब है कि बीएसपी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद लगातार ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं और रैली में वह आम जनता के मुद्दों को युवाओं के मुद्दों को लेकर मौजूद सरकार और अन्य दलों पर जमकर सवालों से हमला कर रहे हैं। सीतापुर चुनावी जनसभा को संबोधन में दिये गये बयान पर बीजेपी ने बसपा नेता आकाश आनंद पर FIR दर्ज करा दी गयी है।

आइए जानते हैं क्या है FIR?

आकाश आनंद पर दर्ज एफआईआर के बारे में मीडिया केा दिये बयान में सीतापुर के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र कहते हैं, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत चुनावी रैली में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आकाश आंनद समेत पांच बसपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आईपीसी की धारा 171सी, 153बी, 188, 502(2), और आरपी एक्ट की धारा 125 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। आकाश आनंद पर ये पहला आपराधिक केस दर्ज किया गया है। आकाश आनंद के इस बयान पर भाजपा की तरफ से पलटवार सामने आया है।

आपको बता दें वहीं जब बसपा नेता आकाश आनंद से मीडिया ने FIR दर्ज कराने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “जिसको डरा लग रहा है वो FIR कर रहा है।”

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *