थाना क्षेत्र दौसा मीटिंग मे जा रही भीम आर्मी की टीम पर अराजक तत्वो ने जानलेवा हमला किया।
भीम आर्मी के ट्वीटर आकउंट से वीडियो शेयर करके जानकारी दी गई हैं साथ ही दौसा पुलिस को ट्वीट में टैग करके कार्यवाही की मांग की हैं
सूचना के अनुसार टीम की गाड़ियो के साथ तोड़ फोड़ की गई साथ ही जिलाध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ताओ के साथ मारपीट की गई और जिसके बाद सभी को गंभीर चोटे भी आई है। टीम ने ट्वीट कर मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल गुंडों की गिरफ़्तारी करने की मांग की हैं।
अगर भीम आर्मी पर हमलो की बात करे तो टीम प्रमुख चंद्रशेखर (Bhim Army Chief ChandraShekhar) पर भी कई बार इस तरह के हमले होते रहे हैं। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर समाज में चल रहे दलितों के साथ अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाते रहे हैं. हाल ही में दिल्ली में नबिलग बच्ची के साथ हुए रेप मामले में बच्ची के परिजनों से मिलने पहुंचे. चंद्रशेखर ने कहा कि दिल्ली में ये सब हो रहा है और कहां है कानून व्यवस्था. कहां हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री ,गृहमंत्री और प्रधानमंत्री.अभी हमारे हाथरस के जख्म नहीं भरे थे और ये घटना हो गई. चंद्रशेखर ने कहा कि हमारी टीम इनका लीगल केस लड़ेगी.हम आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग करते हैं. भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर इस तरह मुख्यमंत्री और सत्त्ता पर काबिज़ लोगो पर सवाल उठाते रहे हैं।
थाना क्षेत्र दौसा मीटिंग मे जा रही भीम आर्मी की टीम पर अराजक तत्वो ने किया जानलेवा हमला।
अभी सूचना मिली है गाड़ियां तोड़ दी गई और जिलाध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ताओ के गंभीर चोटे भी आई है। @DausaPolice मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल गुंडों की गिरफ़्तारी करे।@PoliceRajasthan pic.twitter.com/PuNTSMNY8O— Anil Kumar Dhenwal (@anil_aazad) November 6, 2021
बता दे की “2021 टाइम 100 नेक्स्ट“ मैगज़ीन ने दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की “टाइम 100“ की श्रृंखला का विस्तार है, इसमें भीम आर्मी के प्रमुख (Bhim Army chief) चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Aazad) सहित 100 उभरते हुए नेताओं को शामिल किया गया है जो भविष्य को आकार दे रहे हैं.साथ ही कहा गया हैं की इस लिस्ट में शामिल हुए लोगो इतिहास रचने का साहस रखते हैं।
चंद्रशेखर आजाद ने एक इंटरव्यू में कहा था की ‘मेरे देश के युवा मुझे स्टाइल से नहीं, काम से पसंद करते हैं। उन्हें विश्वास है कि ये व्यक्ति टूटेगा नहीं, बिकेगा नहीं। इसलिए मेरा कोई मैसेज नहीं था। सीबीआई, इनकम टैक्स के डर से अपने मुद्दों से भटकेगा नहीं। सूरज पश्चिम से निकल सकता है, लेकिन चंद्रशेखर झुक नहीं सकता। मैं पैसा कमाने के लिए राजनीति में नहीं आया हूं। मैं परिवर्तन चाहता हूं। हजारों साल तक संघर्ष करने के बाद भी हम लोगों को बराबरी का अधिकार नहीं मिल रहा है तो बदलाव होना चाहिए।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।