जंतर मंतर पर चल रहे SSC GD अभ्यार्थीयों का धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ, भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आज़ाद की सरकारी अफरसरो से बात चीत के बाद धरना प्रदर्शन दो दिन के लिए समाप्त कर दिया गया हैं। भीम आर्मी अध्यक्ष के अनुसार एडीशनल डी जी ने यह कहा हैं कि वो दो दिन के भीतर अभ्यार्थीयों की मांगो को सरकार के सामने रखेंगे और मामले को जल्द खत्म करने के लिए सरकारी अफसरों से बात करेंगे।
उन्होंने इस मुद्दे पर ट्वीट कर कहा,SSC GD 2018 के मेडिकल फीट अभ्यर्थी 11 महीने से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। हम 2 दिन और इंतजार करेंगे यदि 2 दिन के अंदर अभ्यर्थियों की मांग सुनकर हल नही निकाला गया तो हम आंदोलन को गांव-गांव तक ले जाएंगे। हम युवाओं के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।
SSC GD 2018 के मेडिकल फीट अभ्यर्थी 11 महीने से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। हम 2 दिन और इंतजार करेंगे यदि 2 दिन के अंदर अभ्यर्थियों की मांग सुनकर हल नही निकाला गया तो हम आंदोलन को गांव-गांव तक ले जाएंगे। हम युवाओं के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।#SSCGD_युवा_मांगे_नियुक्ति
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) December 21, 2021
भीम आर्मी प्रमुख चंद्र शेखर आजाद ने कहा कि पिछले 11 महीने से अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे है। सरकार युवाओं का दर्द क्यों सुनना नहीं चाहते हैं। नौजवान तय कर चुका है कि वह वर्दी लेकर जाएगा। रोजगार युवाओं का अधिकार है। जब तक नहीं मिलेगा यहां से पीछे नहीं हटेंगे। सरकार दो करोड़ लोगों को रोजगार दें।
गौरतलब हैं कि प्रदर्शन के लिए जंतर-मंतर पर सुबह से अभ्यर्थी जुटना शुरू हो गए थे। शाम चार बजे प्रदर्शनकारी महिला अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर वहां लगी बैरिकेडिंग तक पहुंच गई । इस बीच प्रदर्शनकारियों की सुरक्षाकर्मियों से केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने की मांग को लेकर बहस भी हुई। कुछ समय के लिए तनाव वाला माहौल हो गया। प्रदर्शन स्थल पर सुरक्षाकर्मियों की संख्या को बढ़ा दिया गया। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का आरोप था कि जीडी 2018 की 60210 पदों पर सभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हो सकी है। प्रदर्शन स्थल पर महिला अभ्यर्थी अपने छोटे-छोटे मासूम बच्चों को लेकर पहुंची थीं।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।