AKTU के स्टूडेंट के समर्थन में आए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद

Share News:

उत्तर प्रदेश में एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं को ऑफलाइन मोड में कराने को लेकर सभी छात्र लखनऊ में एकत्र हो कर प्रदर्शन कर रहे हैं।जिसको लेकर भीम आर्मी चीफ ने ट्वीट कर कहा, ” AKTU के स्टूडेंट, AKTU प्रशासन के खिलाफ ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए लखनऊ में आंदोलित है। लगातार बढ़ती महंगाई और ओमिक्रोन के दौर मे छात्रो के जीवन से खिलवाड़ निन्दनीय है। यूपी सरकार छात्रो की समस्या का संज्ञान लेकर उचित समाधान करे।”

गौरतलब हैं कि,लखनऊ से लेकर गाजियाबाद तक स्टूडेंट्स ने एकेटीयू के पेपर-पेंसिल मॉडल पर चुनाव कराने के फैसले पर जमकर विरोध जताया है। ट्विटर से लेकर सड़क तक स्टूडेंट्स ने एकेटीयू के रवैये के खिलाफ पूरा कैंपेन चला रखा है। ट्विटर पर इस कैंपेन के चलते ही एकेटीयू से जुड़े तमाम हैशटैग बीते कई दिनों से ट्रेंड कर रहे हैं।

स्टूडेंट्स का कहना है कि ऐसे वक्त में जबकि यूपी के तमाम इलाकों में ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए धारा 144 लगाई गई है और 5 लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी है। उसी वक्त में 60 बच्चों को क्लास में एक साथ बैठाकर परीक्षा क्यों कराई जा रही है? स्टूडेंट्स का कहना ये भी है कि जिस वक्त में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी और कई बड़े संस्थान भी ऑनलाइन परीक्षाएं ले रहे हैं उस वक्त एकेटीयू को ऑफलाइन परीक्षा कराकर छात्रों को खतरे में क्यों डालना है।

AKTU ने स्टूडेंट्स के तमाम विरोध के बावजूद अपनी एक लेटेस्ट नोटिफिकेशन में कहा है कि वो ऑफलाइन मोड में ही सारी परीक्षाएं कराएगा। 17 दिसंबर 2021 को एकेटीयू के परीक्षा नियंत्रक अनुराग त्रिपाठी की ओर से जारी पत्र में सभी कॉलेज के निदेशक और प्राचार्य को परीक्षा कार्यक्रम जारी होने की सूचना दी गई है। इसकी प्रति एकेटीयू के रजिस्ट्रार और अन्य संबंधित अफसरों को भेजी गई है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *