मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीत के बाद उत्तर प्रदेश बनेगा देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी

Share News:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार को बयान दिया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ के लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तर प्रदेश ”देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.” उनका कहना हैं कि भाजपा के शासन में उत्तर प्रदेश में गर्व और स्वाभिमान की भावना देखी जा सकती है.

उत्तर प्रदेश में भाजपा की युवा शाखा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे उन्होंने कार्यक्रम से इतर त्रिवेदी ने कहा, ”राज्य के युवा विकास और राष्ट्रवाद के लिए वोट करेंगे तथा भाई-भतीजावाद, क्षेत्रवाद, जातिवाद और सांप्रदायिकता को खारिज करेंगे.उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद उत्तर प्रदेश, देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.उनका मानना हैं कि देश तभी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना सकता हैं जब

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण उत्तर प्रदेश में एनसीआर क्षेत्र में गौतमबुद्ध नगर में जेवर के पास किया जा रहा है. इसके निर्माण को लेकर मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी का ध्यान रखा गया है. क्योंकि यह मौजूदा यमुना एक्सप्रेसवे (ग्रेटर नोएडा से आगरा) व ईस्टर्न पेरीफिरिल एक्सप्रेस वे के करीब है. इसका बल्लभगढ़, खुर्जा-जेवर एनएच 91 में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के साथ लिंक होगा. इस हवाई अड्डे के पहले फेज में सालाना 1.2 करोड़ यात्रियों की सेवा करने की क्षमता होगी और इसे 36 महीनों में पूरा किया जाना है

बीजेपी की सरकारों को विकास करने वाली सरकार बताया. उन्होंने कहा कि पहले यूपी में सिर्फ दो एयरपोर्ट थे लेकिन आज सात एयरपोर्ट हैं. यूपी का पूर्वांचल पिछली सरकारों में अबू सलेम, छोटा शकील, मुख्तार अंसारी के नाम से जाना जाता था. आज वहां काशी का नया स्वरूप दिख रहा. अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बन रहे हैं.

बता दें कि यूपी सरकार (UP Government) ने कहा है कि जल्द ही देश के किसी भी राज्य के मुकाबले यूपी में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे होंगे. राज्य में फिलहाल आठ हवाई अड्डे चालू हैं, जबकि 13 हवाई अड्डों और सात हवाई पट्टियों को विकसित किया जा रहा है. राज्य अब पांच अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे बनाने की राह पर है. इनके बनने के बाद यही से सीधे लोगों को विदेश जाने की फ्लाइट मिल सकेगी. 25 नवंबर को PM मोदी जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शिलान्यास करने जा रहे हैं.

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *