Bharat Bandh: बसपा ने भारत बंद का किया समर्थन, मायावती ने लगाया आरोप “षड्यंत्र के तहत आरक्षण खत्म करने की साजिश”

Share News:

एक अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने (SC-ST) आरक्षण में सब कैटेगरी को लेकर फैसला सुनाया था. और आज इसी कारण 21 अगस्त को आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने भारत बंद बुलाया है. अब कई विपक्षी नेताओं ने इस फैसले का विरोध किया है. इसके अलावा कई दलित संगठनों ने आपत्ति भी जताई है और वो इसका लगातार विरोध कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बसपा प्रमुख मायावती ने ‘भारत बंद’ का समर्थन किया है.

मायावती ने किया ‘भारत बंद’ का समर्थन 

आरक्षण में वर्गीकरण के खिलाफ मायावती ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर बंद के समर्थन में अपील की है । मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा, उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों आरक्षण विरोधी षडयंत्र रच रहे हैं. आरक्षण खत्म करने की इन दोनों की मिलीभगत है.

इसे भी देखें- Bharat Bandh: दलित संगठनों का 21अगस्त को भारत बंद का ऐलान, SC-ST आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के ख़िलाफ़ सड़को पर उतरेगा दलित समाज

मायावती ने अपने कार्यकर्ताओं से की अपील 

इसके अलावा मायावती ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे भारत बंद के तहत सरकार से आरक्षण में हुए बदलाव को खत्म करने आदि की मांग करें। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से ये भी अपील की है कि वे बिना किसी हिंसा के अनुशासित व शान्तिपूर्ण तरीके से बंद में शामिल हों।

मायावती ने किए एक के बाद एक कई ट्वीट 

बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा, कि SC/ST के साथ ही OBC समाज को भी आरक्षण का संवैधानिक हक मिला है. इन वर्गों के सच्चे मसीहा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आम्बेडकर के है.

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने 1 अगस्त को सुनवाई के दौरान राज्यों को SC/ST के भीतर सब-कैटेगरी बनाने की मंजूरी दे दी थी। उस समय सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जिन लोगों को सच में आरक्षण की जरूरत है, अब उन्हें इसमें प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

भारत बंद क्यों?

बुधवार 21 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय के खिलाफ भारत बंद बुलाया गया है। दलित समुदाय की ओर से मांग की जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट अपने उस आदेश को जल्द वापस ले। वहीँ दूसरी तरफ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों ने भारत बंद के लिए तैयारियों का जायजा लिया है, ताकि इस दौरान किसी तरह की हिंसा न हो पाएं

इसे भी देखे- लेटरल एंट्री पर मोदी सरकार ने लिया यू टर्न! लेकिन फिर सुना दिया नया आरक्षण विरोधी फ़रमान

भारत बंद में क्या खुला रहेगा?

भारत बंद के ऐलान के बीच आम लोग ये जानना चाहते हैं कि आज देश भर में क्या-क्या बंद और खुला रहेगा? तो आइए बताते हैं कि आज क्या खुला रहेगा और क्या बंद? .दलित संगठनों ने आम लोगों के लिए अपील की है कि मेडिकल सेवाओ, फायर सेवाओं और पुलिस को छोड़कर सुबह 6 बजे से रात के 8 बजे तक सब कुछ बंद रखा जाए। हालांकि बैंक, सरकारी दफ्तर, पेट्रोल पंप , कॉलेज और स्कूल में सामान्य रूप से काम-काज होगा। अभी तक इन्हें बंद रखने को लेकर कोई भी आदेश सामने नहीं आया है। वहीं बंद सार्वजनिक परिवहन, रेल सेवाएं चालू रहेंगी।

बिहार में भारत बंद का सबसे ज्यादा असर 

दलित और आदिवासी संगठनों ने हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सुरक्षा की मांग को लेकर आज ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। और भारत बंद का सबसे ज्यादा असर बिहार में देखा जा रहा है। कई जिलों में तो प्रदर्शन और रोड जाम की सूचनाएं आ रही हैं।

रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर बैठे प्रदर्शनकारी

भारत बंद का असर सुबह से ही आरा में दिखने लगा है। इसी कड़ी में आज बंद समर्थकों ने आरा रेलवे स्टेशन डाउन लाइन पर पटना की तरफ जा रही एक स्पेशल ट्रेन को रोक घंटों रेल परिचालन को पूरी तरह से बाधित कर दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है। इस दौरान आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर बैठ बंद समर्थकों ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं रेल परिचालन बाधित होने से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पुलिस प्रशासन अलर्ट

खासकर पश्चिमी यूपी और राजस्थान जैसे राज्यों में इसका असर जरूर देखने को मिल सकता है। ऐसे में पुलिस प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही आम लोगों से भी अपील की गई है कि वे अपने- अपने घरों से बाहर न निकलें।

अन्य नेताओं ने दिया समर्थन 

मायावती के साथ-साथ भीम आर्मी, आज़ाद समाज पार्टी, महाराष्ट्र की वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता प्रकाश अम्बेडकर और अखिलेश यादव ने भी भारत बंद को अपना समर्थन दिया है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *