दुर्गेश्वरी एक जर्नलिस्ट,अनुवादक,काउंसलर, कवियत्री के साथ फ्रैंच भाषा की जानकर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय, नॉर्थ कैंपस से हिन्दी साहित्य में स्नातक व स्नातकोत्तर हासिल की है। वर्तमान में वह फ्रेंच भाषा और ह्यूमन राइट्स की पढ़ाई कर रही हैं। इन्हें पढ़ना, शोध, रिर्पोटिंग करना, कविताएं लिखना,पेंटिंग्स बनाना, जेंडर मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा करना, भाषण और पोएट्री परफॉर्मेंस करना तथा एकान्त पसन्द है। दुर्गेश्वरी अलीशा महतो