हापुड़ में चुनावी सभा को संबोधित करके के लौट रहे असदुद्दीन ओवैसी की कार पर लगातार फायरिंग की घटना सामने आई है। एआईएमआईएम चीफ ने ओवैसी ने खुद ट्वीट घटना की सुचना दी की उनकी कार पर लगातार फायरिंग हुई है। घटना टोल टैक्स के समीप हुई है वही,घटना की खबर सामने आने के बाद पुलिस ने टोल टैक्स पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखकर मामले की पुष्टि की है।
बता दे कि ओवैसी पिलखुवा छिजारसी से चुनावी सभा को संबोधित कर लौट रहे थे तभी यह घटना हुए। टोल टैक्स के पास पहुंचते ही उनके काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। बताया गया कि ओवैसी जिस कार में बैठे थे उस कार के टायर भी पंक्चर हो गए। ओवैसी ने मीडिया से कहा कि पिलखुआ में जब उनका काफिला पहुंचा तो तेज आवाज आई। तब ड्राइवर ने बताया कि हमला हुआ है। इसके बाद फिर तीन-चार बार गोली चलने की आवाज आई। उन्होंने कहा हमने गाड़ी तेजी से निकाली और इस दौरान हमारी गाड़ी के ड्राइवर ने हमलावर को टक्कर मारी जिसने लाल रंग की जैकट पहनी हुई थी।
जब अल्लाह बचाना चाहता है तो कोई कुछ नहीं कर सकता।https://t.co/FBRTzut9WF
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 3, 2022
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि “कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह।”
कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह। pic.twitter.com/Q55qJbYRih
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 3, 2022
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस घटना के मामले को सदन में उठाया जाएगा।साथ ही इसकी जानकारी लोक सभा अध्यक्ष को भी दी जाएगी। उन्होंने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। घटना के बारे में सीओ पिलखुवा तेजवीर सिंह ने बताया कि घटना टोल पर लगे सीसीटीवी में रिकार्ड है और दो युवक हमला करते नजर आ रहे हैं। जिसमे से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।