मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का क्या रहा परिणाम ?…जानिए

Share News:

अभी हाल ही में पांच राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव 2023 संपन्न हुए हैं। अगर हम मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की बात करें तो मध्यप्रदेश में 17 नवंबर शुक्रवार को चुनाव हुए थे। जिनका परिणाम 3 दिसंबर रविवार को घोषित हो गया है। इन परिणामों से यह बात साबित हो गई है कि वर्तमान में अगले 5 साल तक मध्यप्रदेश में किसकी सरकार रहेगी।

यह भी पढ़ें :बुद्ध और कार्ल मार्क्स पर बाबा साहेब अंबेडकर के क्या विचार थे?….जानिए

किस पार्टी के कितने उम्मीदवार :

 

मध्यप्रदेश में 17 नवंबर शुक्रवार को 230 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ा गया था। यह चुनावी मुकाबला मुख्य तौर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP ) और कांग्रेस के बीच हुआ था। दोनों पार्टी ने 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे।

यह भी पढ़ें :दुकान से पानी पीने पर दलित युवक के साथ की गई मारपीट

अगर अन्य दलों की बात करें तो बहुजन समाज पार्टी (BSP) के 181 उम्मीदवार, समाजवादी पार्टी (SP) के 71 और निर्दलीय पर 1166 उम्मीदवार खड़े हुए थे। जिनमें पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 2280 है। महिला उम्मीदवारों की संख्या 252 है। एक थर्ड जेंडर (काजल मौसी) उम्मीदवार भी खड़ी हुई हैं।

 

SHIVRAJ SINGH CHOUHAN, CHIEF MINISTER OF MADHYAPRADESH, IMAGE CREDIT BY GOOGLE

 

आंकड़ें क्या कहते हैं?

आंकड़ो के अनुसार मध्यप्रदेश के मतदाताओं की संख्या 5,60,58,521 है। इनमें पुरुष 2,87,82,261 हैं और महिला मतदाताओं की संख्या 2,71,99,586 है। इस हिसाब से सभी मतदाताओं के हाथ में चुनाव में खड़े कुल 2533 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला तय है।

यह भी पढ़ें :छुआछूत को लेकर संविधान सभा में हुई ज़ोरदार बहस के दौरान जाति और धर्म को लेकर किसने क्या कहा ? जानिए

बहुमत के बावजूद भी हार :

 

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम के अनुसार कांग्रेस पार्टी की हार हुई है। और दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के हर इलाके में लोगों ने BJP को प्रचंड बहुमत से जीत दिलवाई है। राज्य में प्रचंड बहुमत के बाद भी शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट के 12 मंत्री अपनी सीट नहीं बचा सकें जिनके नाम हैं:-
1 – दतिया से डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा
2 – हरदा से कमल पटेल
3 – बमोरी से महेंद्र सिंह सिसौदिया
4 – बड़वानी से प्रेम सिंह पटेल
5 – अटेर से अरविंद सिंह भदौरिया
6 – बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव

यह भी पढ़ें :चोरी के आरोप में दलित युवकों के साथ की गई मारपीट

 

IMAGE CREDIT BY AAJ TAK

 

7 – बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन
8 – ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाह
9 – अमरपाटन से रामखेलावन पटेल
10 – पारसवाड़ा से राम किशारे नानो कांवरे
11 – पोहरी से सुरेश धाकड़
12 – खरगापुर से राहुल सिंह लोधी

 

यह भी पढ़ें :पुण्यतिथि विशेष: बाकी समाजसुधारक से कैसे अलग थे ज्योतिबा फुले….जानिए

कितनी सीटें जीती ?

मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के परिणाम की बात करें तो इस चुनाव में कांग्रेस के कुल 66 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 230 सीटों में से 163 सीटें जीती हैं। और बहुजन समाज पार्टी ( BSP) के किसी भी उम्मीदवार को इस बार मध्यप्रदेश में एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें :BSP सहयोग बिना सरकार नहीं, धौलपुर में बोलीं मायावती

पहली बार प्रदेश में जीत :

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में “भारत आदिवासी पार्टी” ने भी पहली बार प्रदेश में जीत दर्ज कर एक सीट अपने कब्जे में की है। इस बार मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में तीन पार्टियों कांग्रेस, बीजेपी और भारत आदिवासी पार्टी के अलावा किसी भी अन्य दल को प्रदेश में जीत हासिल नहीं हुई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!