दावत में जुटे रहे अधीक्षक, तड़पते रहे मरीज़

Share News:

सीतापुर जनपद की महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के अतरौली मोड़ के निकट बिसवां मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्राली व कार की आमने-सामने की टक्कर में तीन महिलाओं व दो बच्चों समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद लाया गया, जहां से गंभीररूप से घायल तीन लोगों को लखनऊ के मेडिकल कालेज स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

रामपुर मथुरा थानाक्षेत्र के ग्राम महिमापुर निवासी अबरार (35) पुत्र मासूम अली अपनी डिजायर कार से जुड़नापुर निवासी मो. सलीम (50) पुत्र बदलू, समनापुर निवासी गुड्डू (30) पुत्र आशिक अली, रेशमा (28) पत्नी गुड्डू, मजीद (03)

पुत्र गुड्डू, कमरजहां (30) पत्नी रब्बानी, रोशनी (04) पुत्री रब्बानी, किस्मतुल (40) पत्नी मो. उवैश एक रिश्तेदारी में अंतिम संस्कार में शामिल होने बिसवां के महिमापुर गांव गए थे। वहां से वापस आते समय इनकी कार को महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के अतरौली गांव की मोड़ के पास एनएच 727 मार्ग पर सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार में सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पुलिस की गाड़ी से आनन-फानन में सीएचसी महमूदाबाद लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीररूप से घायल गुड्डू, सलीम व किस्मतुल को लखनऊ के मेडिकल कालेज स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बाद टैक्टर चालाक मोके से फरार हो गया। घटना को लेकर महमूदाबाद के पैगम्बरपुर निवासी सलमान पुत्र समसुद्दीन ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी। सूचना मिलते ही सीओ रवि शंकर प्रसाद, कस्बा इंचार्ज सुरेश पाल, सपा के निवर्तमान प्रदेश छात्रसभा अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल जाना।

अधीक्षक दावत करने में जुटे , तड़पते रहे मरीज :
मार्ग दुर्घटना में घायल होने के बाद रात करीब करीब साढ़े सात बजे सीएचसी महमूदाबाद पहुंचे आठ घायलों का प्राथमिक उपचार इमरजेंसी में तैनात डॉ. अनवर अकेले ही संभालते रहे। इस दौरान सीएचसी में काफी चीख-पुकार भी होती रही किंतु अपने केबिन में कुछ लोगों के साथ बैठे सीएचसी अधीक्षक डा. विवेक कनौजिया ने बाहर आने की जहमत भी नहीं उठाई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सपा के निवर्तमान छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव के काफी हंगामे के बाद सीएचसी अधीक्षक अपने केबिन से निकलकर घायलों का हाल जानने पहुंचे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!