राजस्थान के बाड़मेर में दलित ल़ड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। घटना गुरूवार को बाड़मेर के धोरीमन्ना कस्बे में घटी। जानकारी है कि जब लड़की बकरियों को चारा खिलाने के लिए खेतों में लेकर गई तब वहाँ से गुजर रहे दो अज्ञात युवकों ने पहले लड़की को अगवाह कर वन विभाग की दिवार के पिछे ले गए। फिर उसके साथ दोनों ने रेप किया और खून से लथपथ वहीं छोड़ गए। बता दें कि दलित लड़की मूक बधिर है यानि वह बोल और सुन नहीं सकती। फिलहाल लड़की बाड़मेर के धोरीमन्ना अस्पताल में भर्ती है।
वहीं पुलिस ने मामले पर त्वरित कार्यवाही करते हुए केस दर्ज कर आरोपियों को ढूंढना शुरू कर दिया है। हालांकि आरोपियों की पहचान अभी तक नहीं हुई है। वन विभाग के दीवार के पिछे बेटी का शव मिलने के बाद परिवार वालों ने लड़की को अस्पताल में भर्ती करवाया। बेटी को इस हालत में देख कर परिवार वालों ने कहा, मेरी बच्ची को नोच डाला ।
यह भी पढ़े : भारत में शीर्ष पदों पर ब्राह्मण फिर दलितों का आरक्षण के बाद भी प्रतिनिधित्व कहाँ है ?
पुलिस ने क्या कहा:
मामले पर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव का कहना है कि, पुलिस के 4 टीमें बनाई गई हैं जो आरोपियों को ढूंढ रही है। घटना स्थल का मुआयाना करने के लिए डॉग स्कावय टीम को भी बुलाया गया है। मैडिकल टीम से लड़की का मैडिकल करवाया जाएगा। फिलहाल चीज़े क्लियर नहीं है क्योंकि बच्ची बोलने की हालत नहीं है। मैडिकल रिपोर्ट और मूक बधिर एग्जामनर की तरफ से क्लियर होने के बाद ही पता चल पाएगा कि बच्ची के साथ क्या हुआ था।
वहीं धोरीमन्ना के थानाधिकारी सुखराम बिश्नोई के मुताबिक डॉक्टरो ने जांच में रेप करने जैसी बात सामने आई है। घटना के संबंध में लोगों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े : क्या लव मैरिज में भी जाति का फैक्टर या जातीय जेनेटिक्स दुष्प्रभावी हो रहा है?
सरकार ने साध रखी है चुप्पी:
NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान दुसरा राज्य है जहाँ दलितों के साथ उतपीड़न सबसे ज्यादा हो रहा है। वहीं महिलाओं के साथ बलात्कार और हिंसा में भी राजस्थान सबसे आगे है। लेकिन राजस्थान सरकार इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुई है। मूक बधिर दलित लड़की के साथ गैंगरेप पर भी सरकार चुप है। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर ना तो चिंता जताई है और ना ही कोई ट्वीट किया है। यहाँ तक कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी घटना पर कोई बयान सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़, झारखंड और राजस्थान में 3 प्रतिशत आबादी वालों को 10 प्रतिशत आरक्षण किस आधार पर ?
वहीं लड़की हूं लड़ सकती हूँ का नारा देने वाली प्रियंका गांधी अलवर रेप केस की तरह यहाँ भी चुप हैं। राहुल गांधी औऱ प्रियंका गांधी दोनों फिलहाल भारत जोड़ो यात्रा में बिज़ी है लेकिन दिसंबर महिने में जब ये यात्रा राजस्थान पहुंचेगी तो पूरी कांग्रेस को इस पर जवाब तो देना पड़ेगा।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।