लखनऊ ब्यूरो: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आज बड़े सियासी बदलाव के आसार नजर आ रहे है. प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर (OP Rajbhar) आज अपना गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर सकते है. दरअसल प्रदेश में हुए एमएलसी चुनाव (MLC Election) के बाद से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से नाराज चल रहे राजभर आज गठबंधन तोड़ने की औपचारिक घोषणा कर सकते है. इसके अलावा वह राष्ट्रपति चुनाव में को लेकर पार्टी की तरफ से अपना पक्ष रखेंगे.
कहा ये जा रहा है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर बयान दिया था कि अखिलेश यादव एसी रूम में बैठकर चुनाव जीतने का सपना देख रहे थे लेकिन ऐसा नही हुआ. बताते चलें कि राजभर अपने बेटे अरविंद राजभर को विधान परिषद भेजना चाहते थे, लेकिन अखिलेश की वजह से ऐसा नही हो पाया. शायद इस वजह से राजभर काफी समय से अखिलेश यादव से नाराज चल रहे थे.
यह भी पढ़ें–संसद के दोनों सदनों में अब अंससदीय शब्दों पर लगेगी लगाम, लोकसभा सचिवालय ने जारी की गाइड लाइन
प्रेस कॉन्फ्रेंस नें राजभर को नही बुलाया
राजभर ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर लखनऊ में अखिलेश यादव ने यशवंत सिन्हा और जयंत चौधरी की मौजूदगी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी. जिसमें मुझे नही बुलाया गया. जिसके बाद राजभर ने खुलकर अखिलेश पर सियासी हमले किए. राजभर ने कई बार सपा अध्यक्ष से मिलकर बैठक में नहीं बुलाए जाने का कारण जानने की कोशिश की, लेकिन अखिलेश ने उनसे बात करना जरूरी नही समझा.
बीजेपी में जाने की अटकलें तेज
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि राजभर प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी के साथ नजदीकियां बढ़ा रहे है. पिछले कुछ समय से राजभर लगातार बीजेपी नेताओं के संपर्क में है, कहा ये भी जा रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देगें और 22 जुलाई के बाद दिल्ली जाएंगे. दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर गठबंधन का ऐलान करेंगे.
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।