लखनऊ स्थित हिंदू समाज पार्टी कार्यालय की बढ़ाई गई सुरक्षा, उदयपुर की घटना के बाद यूपी हाई अलर्ट पर |

Share News:

लखनऊ ब्यूरो: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में मंगलवार की शाम को हुई टेलर कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal Murder) की निर्मम हत्या के बाद पूरे देश में लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है, इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में स्थित स्व. कमलेश तिवारी (Kamlesh Tiwari) के हिंदू समाज पार्टी कार्यालय (Hindu Samaj Party) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, आपको बताते चलें कि दो वर्ष पूर्व 18 अक्टूबर 2019 को लखनऊ स्थित कार्यालय में कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी.

घटना के कुछ समय के बाद कमलेश की पत्नी किरण तिवारी ने कार्यालय की कमान अपने हाथों में ली थी और इस समय किरण तिवारी कार्यालय का पूरा काम-काज देख रही है, उदयपुर की घटना के बारे में जब किरण तिवारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जैसी घटना राजस्थान में हुई है कुछ साल पहले ऐसी ही घटना मेरे पति के साथ हुई थी, यदि उसी वक्त अपराधियों का एनकाउंटर कर दिया जाता तो आज दोबारा इस तरह की घटना राजस्थान में नही होती.

यह भी पढ़ेंबसपा पार्टी ने की सदस्यता अभियान की शुरुवात, 2024 में दोबारा दोहराएगें इतिहास-मायावती

अपराधियों को गोली मार देनी चाहिए .

इसके अलावा किरन तिवारी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा आरोपियों को गिरफ्तार करने के बजाय गोली मार देनी चाहिए, तभी कन्हैया लाल की आत्मा को शांति मिल सकें और उनके परिजनों का न्याय, एक सवाल के जवाब में किरन ने कहा कि यही गलती पुलिस ने मेरे पति के हत्यारों के साथ की थी, यदि उनको उसी वक्त मार देते तो आज यह दिन देखने को नही मिलता, किरण ने कहा कि हिंदुओं को एक होने का वक्त आ गया है, हमारी पार्टी हिंदुओं की हर भावना का सम्मान करती है.

कैसे हुई थी कमलेश तिवारी की हत्या?

हिंदू समाज पार्टी के संस्थापक कमलेश तिवारी की 18 अक्टूबर 2019 को लखनऊ स्थित उनके कार्यालय पर दो भगवाधारी व्यक्तियों ने गला रेत कर हत्या कर दी गई थी, उनके शरीर पर ताबड़तोड़ 15 वार किया गया था, जिसके बाद कमलेश तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई थी.

लेखक- रजनीश कुमार सक्सेना

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *