राजस्थान में आए दिन दलितों पर अत्याचार का मामला सामने आता रहता है। इसी क्रम में राजस्थान के चुरू जिले में दलित युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। युवक के साथ जबरन मारपीट की गई और उसे पेशाब भी पिलाया गया और जातिसूचक गालिया भी दी गई। पीड़ित राकेश ने आठ जाट समुदाय के युवकों के खिलाफ अपहरण व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपियों ने पीड़ित युवक को मरते समय यह भी कहा कि ‘तुम्हारे समाज की जाटों से बराबरी करने की हैसियत कब से हो गई है।
मामला जिले के रतनगढ तहसील का है जंहा एक दलित युवक को पहले अगवा किया गया।उसकी बुरी तरह पिटाई के बाद उसे पेशाब पिलाने की कोशिश की गई। किसी तरह आरोपी के चुंगल से बचने के बाद पीडित युवक ने रतनगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया। घटना के मुताबिक 26 जनवरी की रात रुखासर गांव के रहने वाले पीड़ित युवक पर जाट समुदाय के युवकों ने हमला किया। पीड़ित के मुताबिक उसे एक कुंड पर ले जाकर राजेश व राकेश नामक आरोपी ने उसे जबरन शराब पिलाई और बोतल खाली होने के बाद राकेश, राजेश, उमेश, ताराचंद, अक्षय, दिनेश, बिड़दीचंद व बीरबल सभी आरोपियों बारी बारी बोतल में अपना पेशाब भरकर उसे पिलाया और गंदी गालियां भी दी।
पीड़ित के मुताबिक कुंड पर ले जाकर राजेश व राकेश ने उसे जबरन शराब पिलाई और बोतल खाली होने के बाद राकेश, राजेश, उमेश, ताराचंद, अक्षय, दिनेश, बिड़दीचंद व बीरबल ने उस बोतल में अपना पेशाब भरकर जबरन उसे पिलाया और गंदी गालियां देते हुए कथित तौर पर जातिवादी गालियों का इस्तेमाल किया।
इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों उमेश, राजेश, ताराचंद, राकेश, बीरबल, अक्षय, दिनेश और बिड़दीचंद को आरोपी के रूप में नामित किया गया है, जिनपर धारा 143, 323, 365 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 की संबंधित धाराओं के साथ-साथ आईपीसी की धारा 382 भी आरोपियों पर लगाई गई है।
डीएसपी हिमांशु शर्मा ने कहा कि हमनें पीड़ित युवक का बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है, उन्होंने कहा हमें मारपीट के सबूत मिले हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी जाट समुदाय से हैं और पीड़ित युवक के ही हमउम्र ही हैं। एफआईआर के मुताबिक आरोपियों ने पीड़ित राकेश को कहा कि, ‘तुम्हारे समाज की जाटों से बराबरी करने की हैसियत कब से हो गई है’? पुलिस ने कहा कि पीड़ित युवक को लाठी व रस्सों से कई देर तक पीटा जिससे वह बेहोश हो गया और शरीर पर चोट के काफी निशान पड़ गए।
वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच के बाद युवक के साथ मारपीट के आरोप प्रमाणित हुए हैं. डीएसपी हिमांशु शर्मा ने बताया कि हमनें पीड़ित के बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है, वहीं हमें मारपीट के सबूत मिले हैं. शर्मा के मुताबिक सभी आरोपी जाट समुदाय से हैं और पीड़िता के हमउम्र ही हैं।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।