तमिलनाडु में छात्रा की आत्महत्या के मामले पर बोले भाजपा नेता डेविड “उनकी पार्टी द्वारा लगाए गए ‘जबरन धर्मांतरण’ के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है”

Share News:

तमिलनाडु के तंजावुर जिले में 12वीं क्लास की छात्रा की कथित आत्महत्या के सिलसिले में राजनीति चालू हो गई है। जंहा एक तरफ भाजपा ने मृतक छात्रा के लिए न्याय की मांग को लेकर विरोध तेज कर दिया है। वही तमिलनाडु के भाजपा नेता डेविड का कहना है कि उनकी पार्टी द्वारा लगाए गए ‘जबरन धर्मांतरण’ के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।

देखा जाए तो अब इस मामले मे भाजपा खुद एक दूसरे के सामने आ चुकी है। जंहा भाजपा के नेता मामले को धर्मांतरण का मामला बता रहे है। तो वही एक भाजपा नेता डेविड ने इसके विपक्ष मे बयान दे कर भाजपा को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है।

भाजपा इकाई के सदस्यों ने दावा किया कि छात्राने खुदकुशी इसलिए की, क्योंकि उसे ईसाई बनने के लिए मजबूर किया गया। इस मामले में अभी तक पुलिस ने हॉस्टल के वार्डन को गिरफ्तार कर लिया है और उसे हिरासत में भेज दिया गया है।

साथ ही पुलिस ने आईपीसी की धारा 305 (आत्महत्या के लिए उकसाना) तथा किशोर न्याय कानून की धाराओं 75 (बच्चे के साथ क्रूरता पर सजा) तथा 82 (1) (बच्चे को अनुशाससित करने के लिए शारीरिक दंड) के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच मे जुट गई है।

गौरतलब है कि छात्रा ने वार्डन पर अपनी आत्महत्या के लिए आरोप लगाया था। पुलिस के अनुसार उसने बयान दिया था और कहा था कि वार्डन उससे जबरन काम कराती है। जिससे आहत हो कर उसने यह कदम उठाया था। बीते 19 जनवरी को छात्रा की मौत हो गई थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!