वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने 24 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Share News:

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव के मद्देनज़र सियासत गर्म होती नज़र आ रही है। जंहा नेता रोज़ एक दूसरे पर पलटवार करते नज़र आ रहे तो वही विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने MLC चुनाव में 24 सीटों पर अपनी तैयारी की बात कह दी है।भाजपा से गठबंधन टूटने की परवाह न करते हुए उन्होंने मुजफ्फरपुर के बोचहां सीट पर भी अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है और कहा कि बिहार की 12 करोड़ जनता की उम्मीदों पर हम खरा उतरेंगे।

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहना है कि विधान परिषद के होने वाले चुनाव की सभी 24 सीटों पर हमारी तैयारी है। पंचायत चुनाव में ही हमने पूरे दम-खम से अपने लोगों को लगाकर तैयारी की हुई है। उनका यह भी कहा कि विधान परिषद चुनाव को लेकर भाजपा से उनकी कोई बात नहीं हुई है। साथ ही मुकेश सहनी ने कहा “अभी हमारा एक ही फोकस है-उत्तर प्रदेश में 165 सीटों पर चुनाव लड़ना।”

मुकेश सहनी ने कहा कि अभी हमारी कोई मांग नहीं है, पर भाजपा से बात होगी तो अपना पक्ष रखेंगे। बतौर मुकेश सहानी उनकी पार्टी का जो जनाधार है, उस आधार पर कम-से-कम चार सीटों पर वह चुनाव लड़ेंगे और यदि तैयारी की बात करे तो वो 24 सीटों की है। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के बयान पर श्री सहनी ने कहा कि वे हमारे बड़े भाई है। उनका शायद मन होगा अकेले लड़ने का। जहां तक हमारे एमएलसी की बात है तो हमारा गठबंधन 11 विधानसभा सीटें और एक एमएलसी पर हुआ था। एमएलसी छह साल के लिए करार हुआ था, जो अब भी उनपर हमारा बकाया है।

आपको बता दे कि सोमवार को पटना में वीआईपी पार्टी की ओर से कर्पूरी जयंती समारोह का आयोजन किया गया था। मंत्री मुकेश सहनी ने अपने आवास पर कर्पूरी ठाकुर की 15 फिट उंची प्रतिमा का आनावरण भी किया। मुकेश सहनी ने कहा कि उनकी पार्टी की हमेशा से यही कोशिश रही है कि अतिपिछड़ा समाज के जनसंख्या को देखते हुए उनके लिए काम किया जाये।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *