भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आज़ाद ने हाल ही में महिलाओं की नीलामी करने वाले बुल्ली बाई ऐप और धर्म को लेकर चुनाव में शामिल हुई पार्टियों को लेकर बयान दिया कि चुनाव नजदीक हैं, इसलिए धर्म का नशा चालू हो गया है इसलिए धर्म संसद और बुल्ली ऐप आ चुका है आगे आगे देखिए होता है क्या? हाल ही बुल्ली बाई ऐप पर देश भर की 100 से भी मुस्लिम महिलाओ की नीलामी की जा रही थी जिसमे बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल थी और ये मामला सीधे सीधे धर्म से जुड़ता मालूम होता हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा उत्तर प्रदेश में धर्म को आधार बना कर चुनाव में उतरी हैं जंहा आए दिन उसके नेता कभी राम मंदिर तो कभी मथुरा का ज़िक्र करते हैं।
भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आज़ाद ने कहा कि “चुनाव नजदीक है! इसलिए धर्म का नशा चालू हो चुका है ! धर्म संसद और बुल्ली ऐप आ चुका है आगे-आगे देखिए होता है क्या ??होशियार! सावधान ! बहुजन समाज के मेरे साथियों, धर्म के नशे में अपने अधिकारों को मत भूल जाना, ये सब आपकी वोट को लूटने के तैयारी हैं!! जागते रहो ! जगाते रहो! जय भीम।”
चुनाव नजदीक है! इसलिए धर्म का नशा चालू हो चुका है ! धर्म संसद और बुल्ली ऐप आ चुका है आगे-आगे देखिए होता है क्या ??होशियार! सावधान ! बहुजन समाज के मेरे साथियों, धर्म के नशे में अपने अधिकारों को मत भूल जाना, ये सब आपकी वोट को लूटने के तैयारी हैं!! जागते रहो ! जगाते रहो! जय भीम।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) January 5, 2022
गौरतलब हैं कि भाजपा और सपा इस बार दोनों ही मैदान में धर्म को लेकर आए दिन बयान बाज़ी करते रहते हैं कभी मथुरा तो कभी काशी हाल ही में सीएम योगी कि जब अयोध्या में राम मंदिर बना, काशी में विश्वनाथ का धाम बना तो मथुरा-वृंदावन कैसे छूट जाएगा। सीएम योगी ने ये बातें अमरोहा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था। सीएम योगी के इस बयान के बाद तय हो गया है कि बीजेपी चुनाव में हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर आगे बढ़ रही है।
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी चुनाव में धर्म का सहारा लेना शुरू कर दिया हैं उन्होंने सोमवार को हल्के-फुल्के अंदाज में दावा किया कि हिंदू देवता कृष्ण हर रात उनके सपनों में आते हैं और उन्हें बताते हैं कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएंगे और और वहा “राम राज्य” की स्थापना करेंगे।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।