अमेठी यानि स्मृति ईरानी के गढ़ से एक खौफनाक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुई है जिसमे कुछ गुंडे एक 16 साल की दलित बच्ची को बड़ी बेरहमी से मारते हुए देखे जा सकते हैं, गौरतलब है कि बच्ची को ज़मीन पर गिरा कर उसके पेरो को एक डंडे पर रख कर फिर दूसरे डंडे के इस्तेमाल से लगातार अनगिनत बार बची के तलवो पर लाठिया बरसाई गयी.
डीएसपी अर्पित कपूर के बयान के अनुसार पुलिस ने लड़की से संपर्क किया था और उसके पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी सूरज सोनी, शिवम और सकल, अमेठी उपाधीक्षक के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था और आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। कपूर ने कहा कि यौन शोषण की पीड़िता अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और घटना रायपुर फुलवारी कस्बे की है.
https://twitter.com/MissionAmbedkar/status/1475805028610830342
वीडियो में लगातार बच्ची इन दरिंदो से रहम की भीख मांगती हुई दिख रही है, बता दें कि जिस क्षेत्र की ये घटना है वहां की बीजेपी सांसद स्मृती ईरानी, केंद्र में महिला एवं बाल विकास मंत्री के तौर पर भी कार्यरत हैं जो कि इस सरे मामले पर एक गहरी चुप्पी साधे हुए हैं।
Casteist goons ghastly thrashed a SC minor girl with sticks and crushed her legs in UP's Amethi, alleging mob theft.
Shivam, Sakal and Suraj Soni are the culprits. Aren't we human? Shocking! @UN @UN_HRC @OHCHRAsia pic.twitter.com/WP7J2XDKwG
— Suraj Kumar Bauddh (@SurajKrBauddh) December 28, 2021
उत्तर प्रदेश में हालत सुधरने के बजाए दिन बदिन बदतर हुई जा रही है मानो अपराधियों को न पुलिस का खौफ हो और ना पकडे जाने पर जेल जाने का कोई डर, हालाँकि योगी सरकार ज़ोरशोर से भावी चुनावो की तय्यारियों में ज़ोरशोर से जुट गयी है।
हाल ही में मद्रास हाई कोर्ट की एक बेंच ने एक अखबरा में छपी एक खबर पर खुद ही संज्ञान लेते हुए यह टिप्पणी की हैं कि ‘हमने सदियों तक निचली जातियों के साथ खराब व्यवहार किया। आज भी उनके साथ ठीक बर्ताव नहीं हो रहा है। उनके पास बुनियादी सुविधाएं तक नहीं हैं। इसलिए हमें अपना सिर शर्म से झुका लेना चाहिए।’
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।