नूडल्स फैक्ट्री में आग की चपेट से 10 लोगों की मौत, बसपा नेता आकाश आनंद ने जताया शोक

Share News:

मुजफ्फरपुर, बिहार में एक नूडल्स फैक्ट्री में रविवार को भीषण आग लगने से एक बड़ी दुर्घटना हुई बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में एक बॉयलर के फटने से आग लगी थी जिसकी चपेट में आकर 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई हैं साथ ही 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

बसपा नेता आकाश आनंद ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि “बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक फैक्ट्री में हुए हादसे में कई लोगों की मृत्यु की खबर दुःखद है। मैं सभी मृतकों के परिवारों को अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।”

गौरतलब है कि घटना जिले के बेला इंडस्ट्रियल क्षेत्र में एक प्राइवेट फैक्ट्री में हुई है। घटना से मिली जानकारी के अनुसार, प्रत्येक दिन की तरह रविवार की सुबह भी कंपनी में मजदूर काम पर लगे हुए थे। इस दौरान फैक्ट्री में जोरदार धमाके के साथ बॉयलर फट गया। जिससे अचानक भीषण आग लग गई।

घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव का काम शुरू हो गया था। धमाके की वजह से लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की लगातार 5 गाड़ियां पहुंची और घायलों को अस्पताल मेडिकल टीम भी लोगों को निकालने में जुटी हुई है।आपको बता दें कि बिहार सरकार भी मृतकों के परिवार वालों को 4–4 लाख रुपए देने की घोषणा कर चुके हैं।

बता दें कि ये दर्दनाक हादसा मुजफ्फरपुर में मैगी फैक्ट्री में हुआ। जहां पर एकदम से तेज धमाके की वजह से पास की चूड़ा और आटा फैक्ट्री भी इसकी चपेट में आ गई। फैक्ट्री में ये घटना सुबह 10 बजे के करीब हुई थी। हादसे में मरने वाले लोगों की पहचान करने के लिए उनके शव को अस्पताल भेज दिया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!