बिजनौर में बसपा की विशाल जनसभा में पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा-प्रदेश में फैली बेरोजगारी से युवाओं का मनोबल गिरा

Share News:

विधानसभा चुनाव 2023 में होने वाले हैं लेकिन राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी अभी से सक्रिय हो गई है लगातार बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहे हैं.शुक्रवार को बसपा की मंडल स्तरीय जनसभा का आयोजन किया। जनसभा में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा शामिल हुए और जनसभा को सम्बोधित किया।

बता दे कि सतीश चंद्र मिश्रा ने शनिवार को ट्वीट कर कहा,कल बिजनौर में आयोजित बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में विशाल जनसभा को संबोधित कर उनका साधुवाद प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में मुरादाबाद मंडल के सभी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट कर भारी से भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि,प्रदेश में फैली बेरोजगारी से युवाओं का मनोबल गिरता जा रहा है। हम वादा करते है कि उत्तर प्रदेश में जब हमारी सरकार बनेगी तो हम सभी युवाओं को रोजगार देंगे, जिससे वो अपना जीविकोपार्जन अच्छे से कर सकेंगे।प्रदेश का जनाधार अब तैयार है… यूपी को बचाने के लिए, बसपा को लाने के लिए।

बसपा के नहटौर विधानसभा अध्यक्ष लखबीर सिंह ने बताया कि कोतवाली मार्ग पर ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास स्थित मैदान में बसपा की विशाल जनसभा हुई। जिसमें राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी समसुद्दीन राइन मौजूद रहे। और कार्यकर्ता भी भारी मात्रा में सभास्थल पर पहुंचे।जनसभा में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा शामिल हुए और जनसभा को सम्बोधित करते हुए सभी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की और बहुमत से जीत हासिल करने के लिए सभी को प्रेरित किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!