सतीश मिश्रा ने किया ऐलान, बसपा को 10 राजनीतिक दलों ने दिया अपना समर्थन

Share News:

बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने ट्वीट कर बसपा में छोटे दलों से गठबंधन की सुचना दी हैं उन्होंने यूपी के 10 छोटे दलों से गठबंधन करने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि मायावती के विकासशील विचारों से प्रेरित होकर बसपा को 10 राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन दिया है व सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की विचारधारा के साथ आगे बढ़ने और कार्य करने का संकल्प लिया है।

उन्होंने ट्वीट किया कि “आदरणीय बहन सुश्री @Mayawati जी के विकासशील विचारों से प्रेरित होकर @bspindia को 10 राजनीतिक दलों ने बसपा को अपना समर्थन दिया है व सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की विचारधारा के साथ आगे बढ़ने और कार्य करने का संकल्प लिया है।”

बसपा को इंडिया जनशक्ति पार्टी, पच्चासी परिवर्तन समाज पार्टी, विश्व शांति पार्टी, संयुक्त जनादेश पार्टी, आदर्श संग्राम पार्टी, अखंड विकास भारत पार्टी, सर्वजन आवाज पार्टी, आधी आबादी पार्टी, जागरूक जनता पार्टी, सर्वजन सेवा पार्टी समर्थन मिला है।

बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा “हमें पूरा विश्वास है कि आप सभी के समर्थन व सहयोग से बहुजन समाज पार्टी को और ऊर्जा व गति मिलेगी तथा हम सब मिलकर जनता के आशीर्वाद से यूपी में 5वीं बार बहन जी को मुख्यमंत्री बनायेंगे, जिससे हमारा उत्तर प्रदेश पुनः प्रगति व समृद्धि के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़े।”

बसपा को जनता के साथ साथ अब अन्य राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिलना शुरू हो गया हैं जिससे साफ़ ज़ाहिर है कि बसपा का जनधार बढ़ता ही जा रहा है और जैसा कि मायावती भी साफ़ कर चुकी है कि इस बार वो सत्ता में वापस आयेंगी वो भी बहुमत के साथ क्योकि जनता उनके प्रशासन को जानती हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!