आरक्षण, मेरिट और इंटर कास्ट मैरिज पर ऐसा क्या बोल गए IAS अभिषेक सिंह, वीडियो हो रहा वायरल

Share News:

अगर एक दलित बच्चा है जो पैदा होता हो तो बचपन से उसको बताया जाता है कि तुम दलित हो, बार बार उसके सामने ये बात कही जाती है। वो धीरे धीरे उसी मेंटल स्टेट में बड़ा होता है। वहीं जब एक हाई क्लास का बच्चा होता है जिसे हम सवर्ण कहते है वो जब बड़ा होता है तो उसे शुरू से बताया जाता है कि बेटा तुम तो रूल करने के लिए पैदा हुए हो..

 

सोशल मीडिया पर IAS अभिषेक सिंह की एक वीडियो क्लिप तेज़ी से वायरल है। वीडियो क्लिप आर जे रौनक को दिए एक इंटरव्यू की है। जिसमें आईएएस अभिषेक सिंह आरक्षण और मेरिट को लेकर एक ऐसी बात कही जो जातिवादी मानसिकता रखने वाले लोग और लगातार आरक्षण पर सवाल उठाने वालो के मुंह पर तमाचा है। अभिषेक सिंह ने आर.जे रोनक के साथ इंटरव्यू में क्या-क्या बात कही जानने के लिए पूरी स्टोरी पढ़ें..  

यह भी पढ़े : क्या होता है NFS  ? जिसका प्रयोग कर शैक्षिक संस्थानों में SC, ST और OBC वर्ग को आने से रोका जा रहा है 

आरक्षण को लेकर क्या कहा :

दो हफ्ते पहले RJ रौनक ने अपने ऑफिशियल चैनल पर अभिषेक सिंह के साथ एक इंटरव्यू की वीडियो अपलोड की थी जिसका एक क्लिप अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। इस वीडियो में अभिषेक सिंह ने मेरिट धारियों और आरक्षण को कोसने वालों के मुंह पर ऐसा तमाचा मारा है कि देखते नहीं बनता। जब उनसे मेरिट और आरक्षण को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया, “ये समाज की गलती है कि समाज उन्हें उस दृष्टि से देखता है। फिर जब उनको रिजर्वेशन दिया जाता है तो फिर आपको तकलीफ होती है। फिर आप मेरिट की बात करते हो। जो मेरिट शब्द है ना उससे पहले उसकी सच्चाई को समझने की जरूरत है।

 

वह आगे कहते हैं कि, “मेरिट का मतलब सिर्फ स्किल नहीं है। सिर्फ आपके अंदर कितनी प्रतिभा है वो नहीं है। पर वो प्रतिभा आपकी किस circumstances  में डेवलप हुई। आपकी मानसिक स्थिति क्या थी। अगर एक दलित बच्चा है जो पैदा होता हो तो बचपन से उसको बताया जाता है कि तुम दलित हो, बार बार उसके सामने ये बात कही जाती है। वो धीरे धीरे उसी मेंटल स्टेट में बड़ा होता है। तो उसको सारी चीजे अनअचिवेबल लगती है। वह कहता है कि यार ये सारी चीजें मैं अचीव नहीं कर सकता। वहीं जब एक बड़ी हाई क्लास का बच्चा होता है जिसे हम सवर्ण कहते है वो जब बड़ा होता है तो उसे शुरू से बताया जाता है कि बेटा तुम तो रूल करने के लिए पैदा हुए हो। तो उसके लिए सब कुछ ऐसा लगता है कि दुनिया उसके लिए खुली हुई है। तो जिसके लिए दुनिया खुली हुई है और जिसके लिए दुनिया बंद है आप उसको उठा कर के देगो नहीं ? ये आपको उठा करके देना पड़ेगा। जब तक आप ये सोच नहीं खत्म करोगे. तब तक रिजर्वेशन खत्म नहीं होना चाहिए जिस दिन ये सोच खत्म हो गयी उस दिन आप रिजर्वेशन पूरा खत्म कर दो।

यह भी पढ़े : प्रेरणादायक कहानी: दलित अधिकारों और सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई लड़ने वाले चैंपियन डॉ. बीआर अंबेडकर

इंटर कास्ट मैरिज पर क्या बोला :

आरक्षण और मेरिट के साथ साथ अभिषेक सिंह ने इंटर कास्ट मैरिज पर बात कही। उन्होंने कहा, “मैं इस चीज कर पक्षधर हूं कि सरकार को एक्टिवली इंटर कास्ट मैरिज पर रिवॉर्ड देना चाहिए। जो भी व्यक्ति इंटर कास्ट मैरिज करे उसे एक स्पेशल रिवॉर्ड देना चाहिए। कि आपने इंटरकास्ट मैरिज की है आप समाज को आगे लेकर जा रहे हो हमारे।वह आगे कहते हैं.. कास्ट आज तक जो चल रही है उसका सबसे बड़ा रीजन है मेरिज। सबसे बड़ा रीजन है शादी। सिर्फ एक शादी ऐसा इंस्टीट्यूशन है, ऐसा एक्ट है जिसकी वजह से कास्ट सिस्टम आज तक चल रहा है। लोग कारण बताते हैं पॉलिटिक्स पढ़ाई लिखाई को। लोग ब्लेम करते हैं रिलीजियस गुरु को.. ऐसा कुछ भी नहीं है। लोग जब भी शादी करते है तो सबसे पहले यह पूछते हैं कि अच्छा बताओ लड़की की कास्ट क्या है।“     

यह भी पढ़े : तमिलनाडु : आर्मस्ट्रांग हत्या मामले में M. K स्टालिन को मायावती की दो टूक, कहा न्याय नहीं दे सकते तो CBI को रेफर करें केस

कौन है IAS अभिषेक सिंह :

अभिषेक सिंह 2011 बैच के IAS ऑफिसर है। वह उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रहने वाले है। उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरी की है। exam.Inge के मुताबिक अभिषेक सिंह के परिवार में सिविल सर्विस से खासा लगाव है शायद यही कारण रहा है कि अभिषेक सिंह ने भी अपनी बी. कॉम की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिविल सर्विस करने को सोचा। साल 2011 में वह IAS बने। exam.Inge के मुताबिक अपने आईएएस चयन से पहले उन्होंने मुंबई में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के रूप में कार्य किया। जहां उन्होंने कानून प्रवर्तन और सार्वजनिक प्रबंधन में बहुमूल्य अनुभव प्राप्त किया।

यह भी पढ़े : राजस्थान : 4 सालों से दलित युवती को ब्लैकमेल कर करता रहा दुष्कर्म, FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस 

इस्तीफा देकर फिल्मों में किया काम :

बीते साल IAS या कहें की पूर्व IAS अभिषेक सिंह अपनी एक फैसले को लेकर चर्चा में आए थे। फैसला ये कि उन्होंने IAS पद से इस्तीफा देकर फिल्मी करियर शुरू करने का फैसला लिया था। 2011 में 94Th रैंक लेकर IAS बनने वाले अभिषेक सिंह एक एक्टर और मॉडल भी है। उन्होंने नेटफ्लिक्स सीरीज “दिल्ली क्राइम” में काम किया है। साथ ही “थर्ड पार्टी” और सनी लियोन के साथ भी फ़िल्म की है। 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!