अब कुश्ती नहीं खेलेंगी विनेश फोगाट, खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

Share News:

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने वर्ल्ड चैंपियन युवी सुसाकी को हराकर देश विदेश में अपना नाम रोशन किया इसके बाद विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को हराया और सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज को मात दी।

 

कुश्ती चैंपियन विनेश फोगाट ने खेलों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए यह ऐलान किया। उन्होने अपने पोस्ट में लिखा, माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती2001-2024।”

बता दें कि इससे पहले उन्हें पेरिस में चल रहे ओलंपिक गेम्स में अयोग्य घोषित कर दिया गया था जिसके बाद विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कुश्ती को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

यह भी पढ़े :  Reservation : क्या सुप्रीम कोर्ट के “कोटा विद इन कोटा” वाले फैसले से संविधान के अनुच्छेद 341 का होगा उल्लंघन ? 

वर्ल्ड चैंपियन को हराया :

विनेश फोगाट ने पेरिस में आयोजित ओलंपिक गेम्स में 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में भाग लिया था। जिसमें सिल्वर मेडल के लिए फाइट करते हुए उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज को 5-0 से हराया था। इसके बाद विनेश संयुक्त राज्य अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ फाइनल में पहुंची थीं। जो फाइट गेल्ड मेडल के लिए लड़ी जानी थी। लेकिन उससे पहले ही उन्हें इस फाइट के लिए आयोग्य घोषित कर दिया गया और पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई कर दिया गया। जिसका कारण यह बताया गया कि फाइनल में खेलने के लिए जितना वज़न होना चाहिए विनेश का वज़न उससे 100 ग्राम ज्यादा है। इस ओलंपिक में विनेश सबसे ज्यादा चर्चा में तब आई जब उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन जापान की युवी सुसाकी को हराया।

यह भी पढ़े : खाने में अगर ये 7 चीजें नहीं ली तो हो जाएगी दिक्कत, हेल्दी रहना है तो आज से ही डाइट में कर दीजिए शामिल 

आप हारी नहीं हो, हराया गया है :

विनेश फोगाट के सोशल मीडिया पोस्ट पर रेस्लर बजरंग पुनिया ने उनका समर्थन करते हुए लिखा, विनेश आप हारी नहीं कराया गया है, हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेगी आप भारत की बेटी के साथ साथ भारत का अभिमान भी हो। इससे पहले जब विनेश ने सेमीफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन को हराकर फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच तो बजरंग पुनिया ने ट्वीट कर कहा था, “इन बेटियों की राह में कांटे बोने वालों, ये बेटियां फिर उठेंगी और लड़ेंगी। ये बेटियां जरूर जीतेंगी!” बताते चलें कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया उन कई पहलवानों में से थे, जिन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृज भूषण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।

 

जंतर-मंतर पर लड़ाई :

कुश्ती के मैदानों से दूर, विनेश और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित उनके साथी पहलवान पिछले साल एक अलग लड़ाई लड़ रहे थे। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख ब्रज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की वह लगातार मांग कर रहे थे। इन सभी पहलवानों ने उन पर कई महिला एथलीटों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था, जिससे पूरे देश में खूब चर्चा हुई और विवाद खड़ा हो गया था। इसके बाद भी महिला पहलवानों ने हिम्मत नहीं हारी और वे जंतर-मंतर पर डटे रहे।

य़ह भी पढ़े :  करोड़ो की लागत वाली इमारतों पर पानी फेर रहा मानसून, कहीं संसद की छत टपक रही कहीं पुल पानी में बह गए..

 

पदक और अवार्ड :

करीब 23 सालों से भारत के लिए कुश्ती कर रही 29 साल की विनेश फोगाट ने हर कदम पर भारत का नाम रोशन किया है। उन्हें 2016 में भारत सरकार ने अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया था जो एथलीटों को दिए जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है। इसके अलावा उन्हें मिले पदक और अवार्ड की सूची लंबी है।

 

•                स्वर्ण: 2018 एशियाई खेल, जकार्ता 50 किलो ग्राम भार वर्ग  

•                स्वर्ण: 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स, गोल्ड कोस्ट 50 किलो ग्राम भार वर्ग

•                स्वर्ण: 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स, ग्लासगो 48 किलो ग्राम भार वर्ग

•                रजत: 2018 एशियाई चैंपियनशिप, बिश्केक 50 किलोग्राम

•                रजत:  2018 एशियाई चैंपियनशिप, बिश्केक 50 किलोग्राम

•                रजत: 2015 एशियाई चैंपियनशिप, दोहा 48 किलो ग्राम भार वर्ग

•                रजत: 2013 राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप, जोहान्सबर्ग 51 किलो ग्राम भार वर्ग

•                कांस्य: 2020 एशियाई चैम्पियनशिप, नई दिल्ली 53 किलो ग्राम भार वर्ग

•                कांस्य: 2019 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप कजाकिस्तान 53 किलो ग्राम भार वर्ग

•                कांस्य: 2019 एशियाई चैम्पियनशिप, शीआन 53 किलो ग्राम भार वर्ग

•                कांस्य: 2016 एशियाई चैम्पियनशिप, बैंकॉक 53 किलो ग्राम भार वर्ग

•                कांस्य: 2014 एशियाई खेल, इंचियोन 48 किलो ग्राम भार वर्ग

•                कांस्य: 2013 एशियाई चैम्पियनशिप, नई दिल्ली 51 किलो ग्राम भार वर्ग

 

यह भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, किसको मिलना चाहिए आरक्षण और किसको नहीं ? अब राज्य सरकारें SC/ST लिस्ट में वर्गीकरण करके कर सकती है तय

विनेश फोगाट का ओलंपिक सफर 

विनेश ने 2016 रियो ओलंपिक में हिस्सा लिया लेकिन चोट के कारण उन्हें पदक नहीं मिल सका। इसके बाद उन्होंने 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया और विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। वहीं 2024 के पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने वर्ल्ड चैंपियन युवी सुसाकी को हराकर देश विदेश में अपना नाम रोशन किया इसके बाद विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को हराया और सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज को मात दी। लेकिन इसके बाद पेरिस ओलंपिक से खबर सामने आई कि विनेश को 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते ओलंपिक से बाहर कर दिया गया है।

 

 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *