UP NEWS: भीम आर्मी का बड़ा ऐलान, फतेहपुर में चलाएगी “जाति तोड़ो, समाज जोड़ो” अभियान

Share News:

भाजपा सरकार में दलितों पर बढ़ रहे अत्याचार को देखते हुए फतेहपुर के नहर विभाग के परिसर में भीम आर्मी के द्वारा जल्द ही एक बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया जाएगा।”

 

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सदर विधानसभा श्रेत्र में आज भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी की संयुक्त बैठक की गयी. यह बैठक जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुमार के देखरेख में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य दलित समाज पर हो रहे अत्याचार के मुद्दों पर गहन चर्चा और दलित समाज के उत्थान के लिए रणनीति बनाने के लेकर था. इस बैठक की शुरुआत में सभी ने सबसे पहले कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए और हत्या की घटना पर शोक जताते हुए दो मिनट का मौन धारण किया. इसके बाद बैठक में मुख्य मुद्दो पर चर्चा हुई.

यह भी पढ़ें : UP NEWS : फर्रुखाबाद में दलित लड़कियों की मौत मामले की लगातार उलझ रही गुत्थी, आखिर क्या है सच ? पढ़िए डिटेल रिपोर्ट 

जाति तोड़ो, समाज जोड़ो अभियान चलाएगी भीम आर्मी :

बैठक में फतेहपुर के जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने घोषित किया कि भीम आर्मी की तरफ से गांव-गांव जाकर जाति तोड़ो, समाज जोड़ो और भाईचारा अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत लोगों को अधिक संख्या में भीम आर्मी से जोड़ा जाएगा। इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे और उन्हें भीम आर्मी से जोड़ने का प्रयास करेंगे। साथ ही 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर भी बूथ स्तर पर लोगों को जोड़ने की योजना बनाई जा रही है।

 

image credit : dainik bhaskar

 

भाजपा सरकार में दलितों पर बढ़ा अत्याचार :

बैठक में फतेहपुर के भीम आर्मी जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में दलितों पर उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। साथ ही पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है। भाजपा सरकार में बढ़ रहे अत्याचारों के देखते हुए जल्द ही एक बड़ी सभा का आयोजन किया जाएग।

यह भी पढ़ें :  MP NEWS : पुलिस ने की हैवानियत की सारी हदें पार ! थाने में बंद कर दलित दादी-पोते की बेरहमी से पिटाई, पीड़ित ने खुद बताई आप बीती

चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता में होगी सभा :

जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने कहा, “भाजपा सरकार में दलितों पर बढ़ रहे अत्याचार को देखते हुए फतेहपुर के नहर विभाग के परिसर में भीम आर्मी के द्वारा जल्द ही एक बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया जाएगा।” मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। साथ ही इस बैठक में मुख्य रूप से राकेश वर्मा, ओम प्रकाश, राजेश मौर्य, हरि प्रसाद, देव नारायण, उमाकांत, सुशील कुमार, कमला देवी, भानु प्रताप, जगदीश प्रसाद, और भोला सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *