UP : बहराइच में दलित लड़कियों से छेड़छाड़, विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला, 9 पर मामला दर्ज, 6 गिरफ्तार

Share News:

बहराइच में तीन दलित लड़कियों के साथ असलम और सलमान ने कथित रूप से छेड़छाड़ की जब लड़कियों और उनके भाई ने इसका विरोध किया तो उन पर जानलेवा हमला किया गया.. पढ़िए पूरी ख़बर

 

Dalit Atrocities In UP : उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ दलित समाज से आने वाले एक भाई को अपनी बहनों के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपियों ने उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में दलित लड़के समेत पांच लोगों घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक दलित लड़के को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़े : बहिष्कृत हितकारिणी सभा के 100 साल पूरे, BHU में सामाजिक परिवर्तन के प्रणेता डॉ अम्बेडकर को इस तरह किया गया याद

क्या थी घटना :

अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को घटना के बारे में बताते हुए कहा, उनका पास नानपारा थाना क्षेत्र के मोती सिंह पुरवा गांव के रहने वाले एक दलित व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उनकी परिवार की तीन लड़कियों के साथ बोधवा चौराहे पर छेड़छाड़ की गयी। तीनों लड़कियाँ रविवार को बोधवा चौराहे पर लगने वाले बाजार में कुछ सामान लेने गई थी। उसी बीच बाजार में मीट की दुकान चलाने वाले असलम और सलमान ने उन तीनों लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की।

यह भी पढ़े : Health : केरल में सामने आया निपाह वायरस का मामला कितना खतरनाक ? WHO की गाईडलाइंस से करें अपना बचाव…

दलित परिवार ने किया विरोध :

मीडिया वेबसाइट जनसत्ता के मुताबिक पुलिस ने आगे बताया कि जब तीनों लड़कियों और उनमें से एक के भाई ने छेड़छाड़ की विरोध किया तो असलम और सलमान अपनी दुकान से मीट काटने वाली मशीन और धारदार हथियार लेकर आए और तीनों लड़कियों समेत उनके भाई पर भी हमला कर दिया। इस हमले में एक दलित लड़की समेत 4 पुरुष बुरी तरह घायल हुए हैं। वहीं एक लड़के को गंभीर चोटें आई है इसलिए उसे बहराइच के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़े :  स्वास्थ्य व्यवस्था पर सबसे ज्य़ाजा खर्च करने के बाद भी उत्तर प्रदेश का हेल्थ सिस्टम क्यों है सवालों के घेरे में..?

मामला दर्ज :

अतिरिक्त एएसपी (ग्रामीण क्षेत्र) पवित्र मोहन त्रिपाठी के मुताबिक इस पूरे मामले में 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं 6 लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया है। वहीं चार आरोपी फिलहाल फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस  के मुताबिक मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस ने आगे बताया कि, क्योंकि घटना दो समुदायों के बीच हुई है इसलिए घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।  

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!