राजस्थान के अजमेर में मृत दलित व्यक्ति की जमीन को डेढ़ करोड़ रुपये में किसी दूसरे व्यक्ति ने बेच दिया. फर्जी बेटा बनकर पंजिकृत दस्तावेज में हस्ताक्षर कर धोखे से जमीन बेची.
मृतक की बेटियों ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद थानाधिकारी नरपतराम बाना ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दे कि मामला पीसांगन तहसील क्षेत्र के सूरजकुंड पटवार हल्का अंतर्गत मोतीसर गांव का है, जहां 12 वर्ष पूर्व दिवंगत हुए एक दलित व्यक्ति के नाम कृषि भूमि को किसी अनजान व्यक्ति ने डे़ढ करोड़ में बेच दिया. जिसकी पोल तब खुली जब पटवारी नामांतरण कर रहा था.
जिसके बाद दलित परिवार ने आरोपितों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने शुरू कर दी है. साथ ही मामला सामने आने के बाद तहसीलदार शीला चौधरी ने भी कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारियों से दिशा निर्देश लेकर जांच शुरू कर दी है.
थानाधिकारी के मुताबिक दलित दिवंगत बींजा पुत्र मूला भांबी की दो बेटियों आपुदेवी भांबी व सोहनीदेवी भांबी ने आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसके अनुसार उनके पिता बींजा भांबी की अगस्त 2010 में मौत हो चुकी हैं. उनके पिता के नाम मोतीसर गांव में अवस्थित खेत में खसरा नंबर 673 कुंआ जिसका क्षेत्रफल 0.020 हैक्टेयर व खसरा नंम्बर 674 उनका खेत है जिसका क्षेत्रफल 4.69 हैक्टेयर है. जिसे मेरे दिवंगत पिता के स्थान पर अनजान ने 16 जनवरी को पंजीयन नामा टाइप करवाकर गत 19 जनवरी को बेचा दिया.
रिपोर्ट में दोनों बहनों ने बताया कि फर्जी पंजीकरण की जानकारी उन्हें हल्का सूरजकुंड के पटवारी हमीदुर्ह्मान से जब दस्तावेज पटवारी के पास नामांतरण करते वक्त मिली. इस पर उन्होंने तहसील कार्यालय से पंजीकृत दस्तावेज निकलवाया. जिसमें उन्हें जानकारी मिली कि उनके दिवंगत पिता बींजा के स्थान पर किसी दूसरे व्यक्ति ने उनके पिता बनकर जमीन को 1 करोड़ 40 लाख रुपए लेकर बेचान कर दिया और उक्त पंजीकृत दस्तावेज में सूरजकुंड निवासी श्रवण भांबी व खरवा निवासी लेखराज बतौर गवाह अंकित है.
यह भी पढ़े:नशे में धुत बाबा धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने किया दलित की शादी में हंगामा, वीडियो वायरल
फर्जी पुत्र बन बेच डाली जमीन
पीड़ित दलित बहनों ने शिकायत में आरोपित सूरजकुंड निवासी श्रवण पुत्र बींजा नाम के व्यक्ति पर आरोप लगाया कि उनके इस नाम का कोई भाई भी नहीं है. उनका सिर्फ एक ही भाई हैं जिसका नाम बस्तीराम है. श्रवण ने उनका फर्जी भाई बनकर पंजिकृत दस्तावेज में हस्ताक्षर कर धोखे से उनके पिता की जमीन बेची है.
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।