मंगलवार को दिन भर बिहार के अलग अलग जगह पर दिन पर प्रदर्शन चालू रहा RRB-NTPC के रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारियो ने नालंदा, नवादा, बक्सर और मुजफ्फरपुर में रेलवे ट्रैक पर जोरदार प्रदर्शन किया। इसकी वजह से नालंदा में आउटर पर दिल्ली जा रही श्रमजीवी और दिल्ली से आने वाली श्रमजीवी ट्रेन रुकी रही। उधर, बक्सर में भी प्रदर्शन के कारण अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बाधित रहा।तो इधर, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी आक्रोशित छात्रों ने जमकर हंगामा किया और ट्रेक जाम कर आने जाने वाली ट्रेनें रोक दी।
बीते सोमवार को भी पटना में कैंडिडेट्स ने राजेंद्र नगर टर्मिनल सहित मेन रूट के अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रैकों का जाम कर प्रदर्शन किया था। आंदोलन को बढ़ते देख जगह जगह भारी संख्या में RPF और रेलवे के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। प्रदर्शन कर रहे हैं छात्रों की मांग है कि ग्रुप डी में CBT-2 की परीक्षा को खत्म किया जाए।
अधिकारी दिन भर छात्रों से ट्रैक से हटने की विनती करते रहे, लेकिन छात्रों ने उनकी एक न सुनी। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर छात्रों को खदेड़ दिया। देखते ही देखते रेलवे ट्रैक पर भगदड़ मच गई। आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट घोषित होने के बाद नाराज अभ्यर्थियों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार के प्रदर्शन के बाद अब मंगलवार को भी राज्य के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में अभ्यर्थियों ने आरा जंक्शन पर आज मंगलवार को भी जमकर हंगामा किया इस दौरान आने जाने वाली दोनों ट्रैक को जाम कर दिया गया।
अभ्यर्थी का कहना है कि ग्रुप डी में CBT-2 की परीक्षा गलत है और वह इसका विरोध करेंगे जिसको लेकर कई समय से लगातार प्रदर्शन ज़ारी है। परीक्षा को खत्म करने की मांग कर रहे हैं छात्रों ने सोमवार को पटना के राजेंद्रनगर टर्मिनल व आरा जंक्शन पर अपनी मांगो को लेकर जमकर बवाल किया था। जिसको लेकर उन्होंने मंगलवार को भी आंदोलन जारी रखा रेल ट्रैक जाम कर नारेबाजी की गयी।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।